
छेड़खानी की घटना से तंग आकर लड़की ने कुएं में कूदकर दी जान
नवलोक समाचार, छतरपुर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मडवा में शुक्रवार की दोपहर करीब 4:00 बजे गांव स्थित एक कुआं से 20 वर्षीय लड़की निशा शर्मा पुत्री ओमप्रकाश शर्मा निवासी मडवा का शव जब निकाला गया तो गांव में मातम का माहौल छा गया लड़की के परिजनों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गांव के ही मिल्ला उर्फ जीतेन्द्र शर्मा तनय रामाधार शर्मा लड़की को पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था जिसकी लड़के के परिजनों से शिकायत भी की गई थी लेकिन इसके बाद लड़के द्वारा लड़की के पिता को जान से खत्म करने की धमकी भी दी गई थी परिजनों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि इस छेड़छाड़ की घटना से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया।
शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे लड़की खाना खाकर गांव खेत की ओर निकल गई थी और जब दोपहर 3 बजे तक लड़की का कोई पता नहीं चला तो लड़की की तलाश की गई जिससे लड़की के पिता के ही स्वामित्व के कुएं के पानी में लड़की की चप्पलें उतराती हुई मिली जिससे कुएं में कांटा डाला गया जिसमें फंस कर लड़की का शव कुएं के बाहर निकला परिजन शव लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाए जहां थाना लवकुशनगर की पुलिस ने पहुंचकर मामले में मार्ग पर कायम करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है।





