दोबारा तहसीलदार ने बना कर दी अनुमति, मामला गुर्रा थाने के सोमलवाड़ा गांव राजेश अहिरवार अपनी बीमार बेटी को लेने बनखेड़ी जा रहा था.
नवलोक समाचार, होशंगाबाद. जिले भर में लाक डाउन का पालन कराने कलेक्टर द्वारा सख्त आदेश निचले अधिकारियो को दिये जा रहे है, साथ ही अति आवश्यक और मेडिकल चिकित्सा आदि की मांग करने वालो को ही अनुमति देने के निर्देश भी दिये गए है, लेकिन सोहागपुर में एक मामला सामने आया है, जिसके चलते सोहागपुर थाना प्रभारी अजय तिवारी द्वारा गुर्रा थाना प्रभारी द्वारा जारी की गई अनुमति को फाड़ कर बनखेड़ी जा रहे युवक राजेश अहिरवार की मोटर साइकिल खड़ी करवा कर उसे बनखेड़ी जाने से रोक दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से जिले को बचाए रखने के सभी इंतजाम किये जा रहे है, जिसको लेकर दिन में दो बार वीडियो कान्फ्रेस भी कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा ली जा रही है, वही जिले में अति आवश्यक परिवहन को छोड़ कर किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर रोक लगाने के आदेश जारी किये गए है. ऐसे में इटारसी के पास गुर्रा पुलिस थाने से अनुमति लेकर बीमार बच्ची को लेने जा रहे युवक राजेश अहिरवार को सोहागपुर थाना प्रभारी द्वारा रोक कर उसके पास रखे अनुमति पञ को फाड़ दिया गया और थानें में मोटर साइकल खड़ी करवा कर बैठा लिया गया. मामले की जानकारी स्थानीय मीडिया तक पहुंचने पर इस घटना का विरोध कर एस डी ओ पी शैलजा पटवा को जानकारी दी गई जिस पर उनका कहना है कि यदि थाना प्रभारी द्वारा ऐसी गलती की गई है तो उनके विरूद्य कार्रवाई की जायेगी. उधर राजेश अहिरवार की वास्तविक जानकारी मिलने सहित एसडीएम और तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम तक मामला पहुंचने के बाद पुष्पेंद्र निगम द्वारा पुन दूसरा अनुमति पञ जारी किया गया है. स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा इसके पूर्व सब्जी ठेले वालो के ठेले भी लाक डाउन खुले होने के समय में पटलाये गये थे. जिसकी शिकायत भी वरिष्ठ अधिकारियो सहित प्रदेश के मुख्यमंञी तक की गई है.
इनका कहना है – मेरे द्वारा सोमलवाडा के युवक राजेश अहिरवार को शशर्त अनुमति दी गई, उसकी बीमार बच्ची को लेने बनखेड़ी जाना था, सोहागपुर टी आई ने अनुमति क्यो फाड़ी इस सबंध में जानकारी लेता हूं.
नागेश वर्मा, थाना प्रभारी गुर्रा, इटारसी जिला होशंगाबाद.
Comments are closed.