होशंगाबाद में शिक्षा , सुरक्षा के लिये बेटी वाहिनी का हुआ गठन

जिले में बेटी वाहिनी का किया गया गठन
बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सशक्तिकरण की दिशा में नवाचार
होशंगाबाद । आज दिनांक 28.02.19 को ग्राम देश मोहिनी में बेटी वाहिनी का गठन किया गया। बेटी वाहिनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला होशंगाबाद में बेटियों के अस्तित्व, सुरक्षा ,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने हेतु एक नवाचार है | बेटी वाहिनी दल में बाल्यावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक एक ग्रहणी से लेकर जनप्रतिनिधि तक समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व का एक मंच पर साथ आकर ग्राम स्तर पर अपने आयु वर्गों मैं व्याप्त समस्याओं और पीड़ितों को चयनित करेंगे और बेटी वाहिनी व महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से उन समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे lबेटी वाहिनी दल में निम्नांकित सदस्य होंग l 1 प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ‍, 2 माध्यमिक विद्यालय की छात्रा, 3 हाई स्कूल की छात्रा, 4 हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा, 5 महाविद्यालय की छात्रा, 6 ग्राम की शिक्षित बहू, 7 ग्राम की सहायता समूह सदस्य, 8 ग्राम की जनप्रतिनिधि ग्राम की वरिष्ठ नागरिक ,9 शौर्या दल की महिला सदस्य 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता l दल के सदस्यों की न्यूनतम संख्या 10 होगी l इसके अतिरिक्त अन्य लोग भी उससे स्वयं जागरूकता से जुड़ सकेंगे ।आज दिनांक 28 फरवरी को ग्राम पलासी की बेटी वाहिनी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित हुई l जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डेहरिया एवं परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर ने बेटी वाहिनी के सभी सदस्यों से भेंट की । बेटी वाहिनी के सभी सदस्यों ने इस दल से जुड़ने में प्रसन्नता व्यक्त की एवं इसे महिलाओं के विभिन्न आयु वर्गों में व्याप्त समस्याओं के निदान हेतु सशक्त माध्यम बताया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डेहरिया ने बताया कि शीघ्र ही संपूर्ण जिले में बेटी वाहिनी का गठन किया जाएगा एवं उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा ताकि वे सशक्त रूप से बालिकाओं और महिलाओं की समस्याओं का समाधान कर सकें । इसके अतिरिक्त आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपनी विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई ।ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री धनंजय सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आदित्य सिंह के दिशा निर्देशन में महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ की सफलता हेतु अंतर्गत विभिन्न नवाचारो का प्रयास किया जा रहा है।

Comments are closed.

Translate »