पूर्व मुख्‍यमंञी बाबूलाल गौर की हालत नाजुक, सीएम कमलनाथ ने अस्‍पताल पहुंचकर हाल जाना

नवलोक समाचार भोपाल.

प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंञी और अजेय योद्या कहे जाने वाले बाबूलाल गौर का स्‍वास्‍‍थ्‍य नाजुक हालत है, उन्‍हें फेंफडे में इंफेक्‍शन होने के चलते राजधानी के नर्मदा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. स्‍वतंञता दिवस के दिन कार्यक्रम के बाद प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने अस्‍पताल प‍हुंचकर श्री गौर का हाल जाना.

Test

बता दें कि पिछले कुछ दिनो से पूर्व मुख्‍यमंञी और शिवराज सरकार सहित उमा भारती ओर सुन्‍दरलाल पटवा सरकार में गृहमंञी सहित नगरीय निकाय मंञी का दायित्‍व निभा नुके बाबूलाल गौर की हालत अब नाजुक हो गई है, वे करीब 89 वर्ष की आयु में चल रहे है. पिछले कुछ महीने से बाबूलाल गौर की तबियत खराब रहने लगी थी, जिसके चलते उन्‍हे गुडगांव के निजी मेंदांता अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, , जिसके बाद सेहत में सुधार आने पर वो भोपाल के लिए रवाना हो गए थे. अप्रैल, 2019 में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. इस दौरान उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि, जल्द ही वो ठीक हो गए थे. बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 ऩवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. गौर का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नौगीर गांव में दो जून 1930 को हुआ था. वो साल 1946 से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे. वो भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य भी हैं.

वो आपातकाल के दौरान करीब 19 महीने जेल में भी रह चुके हैं. साल 1974 में मध्य प्रदेश सरकार ने गोवा मुक्ति आन्दोलन में हिस्सा लेने की वजह से बाबूलाल गौर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान से नवाजा गया था. वो शिवराज सिंह सरकार में नगरीय प्रशासन और विकास, भोपाल गैस त्रासदी और पुनर्वास मंत्री भी रहे.

 

Comments are closed.

Translate »