इंदौर. कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे हत्याकांड में पुलिस टिगरिया बादशाह में अगरबत्ती कारखाने के पास नाले की गाद में से बरामद अवशेष का मेडिकल परीक्षण करवा रही है। पुलिस को ट्विंकल के दांतों की तलाश है। एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, जो गाद नाले से निकाली गई है, उसके सूखने के बाद उसमें से ट्विंकल के शव के ठोस अवशेष तलाशेंगे। जैसे- दांत या हड्डी।
ये मिलते हैं तो पुलिस को अहम सुराग जुटाने में परेशानी नहीं आएगी। वहीं अब तक पुलिस के पास शव की राख, बिछुड़ियां, कपड़े व कान का पैंडल मिला है। एक टीम ट्विंकल का मोबाइल तलाशने बदनावर में आरोपी अजय करोतिया को लेकर गई। हालांकि अभी मोबाइल नहीं मिला है। इधर ट्विंकल की मां रीटा और पिता संजय डागरे ने एडीजी वरुण कपूर से मांग की है कि इसमें पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को भी सह आरोपी बनाया जाए।
करोतिया बंधु 19 तक पुलिस रिमांड पर :
ट्विंकल डागरे हत्याकांड के आरोपी अजय, विनय, विजय करोतिया और इनके साथी नीलू उर्फ नीलेश कश्यप को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अजय, विनय और विजय का 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड मंजूर किया, जबकि नीलू को जेल भेज दिया। कोर्ट अन्य आरोपी जगदीश करोतिया को मंगलवार को ही जेल भेज चुकी है।
Comments are closed.