ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

फ्री में दूरदर्शन भी नहीं दिखेगा, लेना होगा पैकेज

भोपाल. ट्राई ने पे-चैनलों के लिए तय एमआरपी सिस्टम की डेट भले ही एक महीना बढ़ा दी हो पर ग्राहक और ऑपरेटर आज भी परेशान हैं। दोनों ही आज तक नहीं समझ पाए हैं कि ऐसी स्थिति में वे क्या करें? ऑपरेटरों ने साफ किया है कि अब फ्री में दूरदर्शन चैनल भी नहीं दिखाई देगा। केबल या डीटीएच लगाते ही 130 रुपए वाला पैकेज लेना होगा। ऐसे ही यदि एक घर में एक से अधिक टीवी चलते हैं तो सभी के लिए अलग-अलग पैकेज लेने होंगे। वर्तमान में ऑपरेटर ऐसी स्थिति में अपने स्तर पर ग्राहक को छूट दे रहे हैं।
ट्राई के पैकेजिंग सिस्टम को लेकर देशभर के ऑपरेटर इन दिनों एकजुट हैं। इसी कारण वे अपने-अपने क्षेत्र में सांसदों के आने पर ट्राई के निर्णय के खिलाफ आवाज उठाकर उन्हें ज्ञापन सौंप रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह बीकानेर सांसद व महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। स्थानीय ऑपरेटरों के मुताबिक बीकानेर सांसद ने तो यहां तक कहा है कि ट्राई का उक्त पैकेजिंग वाला एमआरपी सिस्टम जून से पहले लागू होना संभ‌व नहीं है। इसी कारण एमआरपी सिस्टम को लेकर अभियान की गति स्लो हुई है।

क्या कहते हैं डिस्ट्रीब्यूटर: केबल डिस्ट्रीब्यूटर प्रमोद मिश्रा ने कहा, कुछ कंपनियों से पैकेज मिल गए हैं। इन्हें लेकर ऑपरेटर ग्राहकों से संपर्क कर रहे हैं। ट्राई ने कहा था कि वे 21 जनवरी तक पैकेज चुनने की प्रक्रिया पूरी कर लें। चूंकि ग्राहकों की संख्या अधिक है, इसी कारण यह संभव होना मुश्किल है। उन्होंने कहा, अब फ्री में तो दूरदर्शन चैनल भी नहीं देख सकेंगे। घर में जितने टीवी होंगे, उतने पैकेज लेने होंगे। दूसरी तरफ ट्राई के सचिव एसके गुप्ता ने 8 जनवरी को साफ किया है कि हम पैकेजिंग सिस्टम लागू कर चुके हैं। लोग भ्रम फैला रहे हैं कि यह अभी लागू नहीं होगा। हमने एक महीने का जो समय दिया है वह ग्राहक व ऑपरेटरों की सुविधा के लिए दिया है।

ग्राहकों को जानकारी देने के लिए 999 नंबर चैनल : ट्राई ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि अधिकतर ब्रॉडकास्टर ने ग्राहकों की सुविधा के लिए चैनल नंबर 999 चालू कर दिया है। इस पर पैकेज व नई व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी जा रही है। इसके बाद भी यदि किसी को कोई भ्रम है तो वह ट्राई के सलाहकारों से संपर्क कर सकता है। सलाहकार अनिल कुमार भारद्वाज से 011-23237922 पर व अरविंद कुमार से 011-23220209 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!