शिवराज बोले- कांग्रेस सरकार से कहा है कि हमारी योजनाओं को चालू रखें नहीं, तो ईंट से ईंट बजा दूंगा

सीहोर. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरी जितनी भी योजनाएं हैं उनको चालू रखने के लिए कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से बात की है। साथ ही यह भी कहा- ‘पूरी की पूरी योजनाओं को चालू नहीं रखा गया तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा।’ यह बात उन्होंने बुधनी विधानसभा के आदिवासी अंचलों में मतदाताओं का आभार व्यक्त करते समय कहीं।

रविवार को शिवराज ने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। वह बाइक से गांवों में पहुंचे। आदिवासी बारेला के लोग अपने नेता पांव-पांव वाले भैया को अपने बीच पाकर अभिभूत हो गए। खजूरी, आमडो, बिलपाटी, आमाझिर, चतरकोटा, लावापानी, बनियागांव, अमीरगंज, भैसान समेत एक दर्जन से भी अधिक आदिवासी बाहुल्य गांवों में चौहान पहुंचे। यहां पर भाजपा को सबसे अधिक वोट मिलने पर धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। शिवराज ने कहा- किसानों के कर्ज माफी पर कांग्रेस सरकार का अभी ढुलमुल रवैया चल रहा है। कभी कहते हैं जो डिफाल्टर हैं उनका माफ करेंगे तो कभी कहते हैं कि 31 मार्च तक का करेंगे। मैंने कहा है कि हम तो अभी तक का पूरा कर्जा माफ करवाएंगे।

पूर्व सीएम के साथ कार्तिकेय को भी लोगों ने कंधे पर उठा लिया
पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पुत्र को लोगों ने कंधों पर उठा लिया। रविवार सुबह सलकनपुर के ग्राम आमढो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा जीवन आप सभी की सेवा के लिए समर्पित है। कुछ लोग भावुक भी हो गए हैं, लेकिन आप चिंता ना करें, मैं सदा आपके साथ हूं। सभी स्वीकृत योजनाएं पूरी कराई जाएंगी। जरूरत पड़ी तो नई बनवाएंगे और जब तक जीऊंगा जनता की सेवा करता रहूंगा। ग्राम आमढो में भी बाइक से पहुंचे।

Test

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जरा सी भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो ऐसा आंदोलन करूंगा कि पूरी सरकार हिल जाएगी। उन्होंने ग्राम सिराली, खारी, मोगराखेड़ा, बीलाखेड़ा, झाली, सेवनिया, नवलगांव का भी दौरा किया।

महिलाओं की आंखें छलक पड़ीं : चौहान गांवों में पहुंचे तो कई महिलाओं के आंखें नम हो गईं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- जिंदगी के हर मोड़ पर सुख में और दुख में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा। चिंता की कोई बात नहीं है। पहले में कलम से काम करता था। अब लड़कर काम करवाऊंगा। मैंने गेहूं के लिए 2100 रुपए और सोयाबीन के लिए 500 रुपए एडवांस डलवाए हैं। सस्ती बिजली भी हमने की है।

टाइगर मामो जिंदा है : चौहान ने आदिवासियों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। अभी टाईगर मामो जिंदा है। इस अवसर पर गुरूप्रसाद शर्मा, रमाकांत भार्गव, अनार सिंह चौहान, रामगोपाल टेलर, लखनलाल यादव, सुरेशचंद्र महेश्वरी, आशाराम यादव, राजेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह पटेल, रजान बारेला, रामसंजीवन यादव, रमेशचंद्र बारेला, राजेश लखेरा ,गिलदार बारेला, प्रेमलता देवराज,, सरपंच नरेला राधेश्याम इवने सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

Translate »