फिलीपींस की कैटरिओना बनीं Miss Universe 2018

बैंकाक। 67वें मिस यूनिवर्स पैजेंट में विनर की घोषणा हो चुकी है। लंबा सफर तय करने के बाद फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने ये ताज अपने नाम किया है। इससे पहले टॉप 5 के राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल थीं। वहीं मिस यूनिवर्स 2018 के टॉप 10 राउंड में थाइलैंड के अलावा नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका भी पहुंची थीं।
फिलीपींस की कैटरिओना से मिस यूनिवर्स 2018 के लिए आखिरी सवाल पूछा गया था कि ”लाइफ में आपने सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या सीखी और एक मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह से उसे लागू करेंगी?’ इस पर ग्रे ने जवाब दिया कि, मैंने मनीला के बस्तियों में बहुत काम किया है। वहां का जीवन काफी गरीबी और दुख से भरा हुआ है। यहां पर मैंने बच्चों के चेहरों पर खुशियां व सुंदरता भी देखी है। एक मिस यूनिवर्स के तौर पर मैंने हर बुरी परिस्थिति में अच्छाई देखी है। मैं बतौर मिस यूनिवर्स कुछ न कुछ अपनी भागीदारी दे सकती हूं।”

Test

– कॉन्टेस्ट में खास मेहमान के तौर पर पहुंचीं दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने कैटरिओना को अपने हाथों से ताज पहनाया। मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं भारत की नेहल चुडासमा शीर्ष 20 से बाहर हो गईं। मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल 67वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में से शामिल थीं।
मिस फिलिपीन्स,मिस साउथ अफ्रीका और मिस वेनिजुएला टॉप 3 फाइनलिस्ट में थीं। इनमें से मिस फिलिपीन्स कैटरिओना ग्रे विजेता रहीं। फर्स्ट रनरअप मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन और सेकंड रनरअप मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज रहीं।

Comments are closed.

Translate »