राज्य की पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार लापता, किन्नरों के संगठन को अपहरण का शक

हैदराबाद. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव लड़ रही पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चंद्रमुखी मुव्वल (32) मंगलवार को लापता हो गईं। वे घोषमहल सीट से बहुजन लेफ्ट फ्रंट (बीएलएफ) की प्रत्याशी हैं। यहां उनका मुकाबला पूर्व मंत्री मुकेश गौड़, टीआरएस नेता प्रेम सिंह राठौर और भाजपा नेता टी राजा सिंह से है। चंद्रमुखी के सहयोगियों ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होना है।
किन्नरों के संगठन ने कहा कि मंगलवार को दिनभर चंद्रमुखी का पता नहीं चला। हमें उनके अपहरण की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को प्रचार के बाद चंद्रमुखी अपनी मां से मिली थीं। इसके बाद मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से उनका फोन बंद है। संगठन के वकील एमए शकील ने बताया कि वे प्रत्याशी की गुमशुदगी के संबंध में आज हैदराबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। मूलरूप से पुरुष रहीं चंद्रमुखी ने 15 साल पहले सेक्स चेंज कराया और तभी से किन्नरों के साथ रहती हैं।

Comments are closed.

Translate »