शिवपुरी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और अभिनेत्री नगमा ने रविवार को शिवपुरी में चुनावी सभा ली। उन्होंने मंच से भाषण के दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना भगवान राम से कर दी। उन्होंने कहा कि श्रीमंत होना, कोई बुराई नहीं है। लेकिन इंसान को श्रीमंत पैसों से नहीं, अपने कर्मों से होना चाहिए। रामजी राजा दशरथ के पुत्र थे। उन्होंने सबरी के जूठे बेर खाकर गरीबों को गले लगाया। इसी तरह हमारे सिंधियाजी हैं, जो गरीबों व दलितों को गले लगाते हैं और अपने साथ लेकर चलते हैं।
इससे पहले नगमा ने चार-पांच लोगों से ही स्वागत की बात कही तो कांग्रेस नेता आपस में उलझ बैठे। उनमें जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई।
Comments are closed.