भोपाल। नरेला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री विश्वास सारंग का शनिवार को जनसंपर्क के दौरान करोंद और अशोका गार्डन इलाक़े के घर-घर में विजयी स्वागत हुआ। यहाँ बहनें अपने विश्वास भैया को तिलक लगाकर और आरती उतारकर अभिनंदन करतीं नज़र आईं। श्री सारंग ने सुबह करोंद क्षेत्र में ज़ोरदार जनसंपर्क के बाद शाम को साईं बाबा मंदिर 80 फ़ीट रोड के पास से जनसंपर्क शुरू किया।
श्री विश्वास सारंग को नरेला क्षेत्र का बेटा मानते हुए हर परिवार उनका दिल से स्वागत कर रहा है। हर परिवार से जुड़े श्री सारंग ने क्षेत्र की समस्याऐं तो दूर कीं, हज़ारों परिवारों का दिल भी जीता और उनके परिवार का अहम हिस्सा बन गये। जन्मदिन हो या शादी की वर्षगांठ या कोई आयोजन, विश्वास भाई सभी में सदैव मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में लोगों का कहना है कि विश्वास सारंग हमारे जीवन का हिस्सा बन गये हैं। वे हर समय हमारे बीच रहते हैं, सुख की घड़ी में वे उत्साहित रहते हैं तो दुःख या संकट की घड़ी हो तो वे समय नहीं देखते और सभी के साथ रहते हैं। जब बाढ़ आई तो एक विश्वास भाई ही थे जो रात 2 बजे हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाने से भी नहीं चूके थे। जब क्षेत्र में बाघ आया तो वो वन विभाग की टीम के साथ आ गये थे।
नरेला को अपना परिवार मानते हुए दिन रात सभी की सेवा में सदैव तत्पर श्री सारंग पूरे क्षेत्र में अपनापन और प्यार पाते रहे हैं।
श्री सारंग कहते हैं कि नरेला परिवार में जनसम्पर्क के दौरान लोगों का असीम प्यार और आशीष मिल रहा है। कई स्थानों पर महिलाऐं और युवा साथी स्वयं आगे आकर भारतीय जनता पार्टी और कमल निशान के लिए काम कर रहे हैं। मुझे राखी बांधने वाली मेरी बहनें ख़ुद घर-घर जाकर मेरे लिए समर्थन जुटा रही हैं। क्षेत्र के बुज़ुर्गों ने अपने अनुभव से मेरा मार्गदर्शन किया है और वे भी अपना आशीर्वाद मुझे दे रहे हैं। नरेला में विकास के लिए हम सबने प्रयास किये और आज हम गर्व से कह सकते हैं कि पूरे क्षेत्र में माँ नर्मदा जल भरपूर मात्रा में घर-घर पहुँच रहा है। इसी तरह हर गलियों में और कई कालोनियों में कई सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है। इस क्षेत्र में पाँच नए फ़्लाई ओवर बन रहे हैं। नरेला में सरकारी अस्पताल के साथ ही सरकारी स्कूलों का उन्नयन हुआ तो नरेला सरकारी कालेज भी बन रहा है। उनके विकास कार्यों और लोगों की समस्या हल कराने के कारण श्री सारंग नरेला परिवार के चहेते बने हुए हैं। हर क्षेत्र में श्री सारंग को जहाँ एक ओर बहनों का स्नेह मिल रहा है वहीं बुज़ुर्गों और युवाओं का भरपूर आशीर्वाद व साथ मिल रहा है।
Comments are closed.