सतपाल पलिया के लिए मैदान में उतरे सभी कांग्रेसी

नवलोक समाचार , सोहागपुर।


होशंगाबाद जिले की सोहागपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यशी सतपाल पलिया का जन संपर्क तेज़ गति से शुरू हो गया है। जिसके चलते खुद सतपाल पलिया , पूर्व विधायक अर्जुन पलिया , पुष्पराज पटेल प्रदेश सचिव , रणवीर पटेल , संतोष मालवीय सहित जिले भर के कई कांग्रेसी मैदान में उतर चुके है।

Test

यहां सोहागपुर विधान सभा में कांग्रेस ने युवा चेहरे को मैदान में उतारा है। जिसके चलते इस चुनाव में विधान सभा के समीकरण बदलने लगे है, भाजपा से दो बार विधायक विजय पाल सिंह को सतपाल पलिया कड़ी टक्कर दे रहे है। बता दे की अभी तक सोहागपुर विधान सभा के बाबई , केशला सहित सोहगपुर ब्लाक के कई ग्रामो का दौरा कर सम्पर्क भी किया जा चूका है। आज खुद सतपाल पलिया ने शोभापुर क्षेत्र सहित सेमरी हरचन्द के आसपास के ग्रामो में दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की बात कही है।

सेकड़ो भाजपाई , कांग्रेस में हुए शामिल।

बता दे की सोहागपुर विधान सभा के ग्राम आँख मऊ , गुजर बाड़ा , सहित सेमरी हरचन्द , शोभापुर और बाबई ब्लाक के अनेकों युवक कांग्रेस में शामिल हुए है।

Comments are closed.

Translate »