
भोपाल । नरेला विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान नवमतदाताओं ने अपना भरोसा विश्वास सारंग पर जताया है। उनका कहना है कि नरेला को समस्याओं से मुक्त करने में और हर घड़ी साथ रहने वाले विश्वास सारंग को ही वे अपना वोट देंगे। चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क करने निकले विश्वास सारंग भी नवमतदाताओं से उत्साह और उमंग से मिल रहे हैं। आचार्य नरेंद्र देव नगर, पुराना सुभाष नगर के रहवासी नवमतदाता मनीष सिंह ने बताया कि पहले हमारे क्षेत्र में कच्ची सड़कें थीं और पीने का पानी भी पर्याप्त नहीं मिलता था, लेकिन विश्वास सारंग ने क्षेत्र में हर सड़क पक्की करा दी और घरों तक नर्मदा जल पहुँचाया है, इसलिए मैं उनको ही वोट दूंगा। इसी तरह नवमतदाता, पूजा, नेहा और राशि ने कहा कि विश्वास सारंग ने हमारे करियर के लिए सही दिशाषा दी है। हमारी पढ़ाई और नौकरी तक के लिए भैया चिंतित रहे हैं, इसलिए हमारा वोट तो विश्वास सारंग को ही रहेगा। हर जगह सुंदर रंगोलियों से सजे-धजे घर-द्वार श्री सारंग का स्वागत करते दिखाई दिए। सम्पूर्ण वातावरण सारंगमयी एवं भाजपामयी दिखाई दिया।
नेपाली समाज ने किया स्वागत-
पुराना नगर, बिहारी मोहल्ला और वार्ड 44 के जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग का स्वागत नेपाली समाज ने भी किया। पारंपरिक वेषभूषा में बहनों ने सुंदर थाल सजाकर विश्वास सारंग का तिलक किया और आरती उतारी तो नेपाली समाज के भाइयों ने पुष्प वर्षा कर विश्वास सारंग का स्वागत किया। आचार्य नरेंद्रदेव नगर, सुदामा नगर, बिहारी मोहल्ला और कई स्थानों पर विश्वास सारंग का स्वागत हुआ।
हर घर कमल रंगोली-
बहनों ने अपने घरों को फूलों से सजाया और हर द्वार पर विश्वास भैया के लिए कमल रंगोली बनाई।
चर्च में बिशप ने दिया आशीष-
प्रभात पेट्रोल पंप के पीछे स्थित सेंट थामस ऑर्थोडॉक्स कैथेड्रल (चर्च) में बिशप डॉ. जोज़फ़ मार दिओनिसिअस ने पूरे समाज के सामने विश्वास सारंग के कामों की तारीफ़ करते हुए उन्हें यीशु का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि विश्वास सारंग और उनके नरेला परिवार पर यीशु का प्यार सदा बना रहे, सभी सुखी हों और सभी निरोगी रहें। इस दौरान विकार/ रेव. फ़ादर डॉ. बीजू जॉर्ज पाराक्कल, असिस्टैंट विकार/ रेव. फ़ादर जोबिन पी. अब्राहम, रेव. फ़ादर वर्गीज़, रेव. फ़ादर राजन मौजूद थे और उन्होंने श्री सारंग के द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पूर्ण समर्थन किया।
Comments are closed.