मा श्री दिग्विजय सिंह जी की मौजूदगी में श्याम सिंह मीना ने 1000 समर्थको के साथ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कोलार के दबंग नेता श्री श्याम सिंह मीना ने रविवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी की मौजूदगी में इस सदस्यता ग्रहण समारोह में श्री मीना के 1 हज़ार 2 सौ कार्यकर्ताओ ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की नयापुरा स्थित आम्र श्री मैरिज गार्डन में हुए इस कार्यक्रम के दौरान हज़ारो की तादात में लोग उमड़े जिससे कांग्रेस का अच्छा खासा माहौल बना दिखाई दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी श्री नरेश ज्ञानचंदानी के समर्थन में मतदान का आव्हान भी किया।

उम्मीदवार नही कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई है
पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि टिकिट वितरण सबसे खराब काम है जिसको टिकिट नही मिलता उसका नाराज होना सभाविक है सभी को टिकिट बाटकर खुश नही किया जा सकता जो टिकिट मांग रहे थे और नही मिला कांग्रेस उनके प्रति क्षमा प्रार्थी है वे अपनी नाराजगी और गुस्सा उतार फेंके यह उम्मीवार की लड़ाई नही कांग्रेस भाजपा की लड़ाई है बदलाव का वक़्त है और कांग्रेस बदलाब लाके रहेगी

Test

पूरी भाजपा मुझ पर एक भी आरोप साबित करके बताये
माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि 15 साल तक अहम और अहंकार में डूबी भाजपा ने लोगो को परेशान किया है इसका उदाहरण यह का विधायक है जब रावण का अहंकार नही बचा तो यह के विधायक का शिवराज सिंह चौहान का और मोदी का भी अहंकार भी नही बचेगा इन्होंने लोगो को ठगा है चुनाव आया तो इन्हें राम मंदिर याद आता है चुनाव गया तो कुर्सी कमीशन बाजी ठेके रेत का अवैध खनन व्यापम घोटाला पोषण आहार में कमीशन याद आता है में दस साल मुख्यमंत्री रहा चुनौती देता हूँ शिवराज सिंह चौहान और पूरी भाजपा को की वे मुझ पर भष्टाचार का एक भी आरोप साबित करके बताये में आरोप लगा रहा हूँ कि शिवराज सिंह चौहान और उनका परिवार व्यापम अवैध रेत पोषण आहार यह तक कि सिंहस्थ के मेले में भी इन्होंने भष्टाचार किया अगर इनमें साहस है तो मेरे ऊपर कार्यवाही करके बताये।

एक लाख पार करेगी कांग्रेस
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्याम सिंह मीना ने विधायक रामेश्वर शर्मा पर कई आरोप लगाए और कहा की उन्होंने जनता को बहुत परेशान किया श्री मीना का दाबा था कि इस बार पूरा मीना समाज कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ है इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का अंतर 1 लाख पार करेगा श्री मीना का यह भी कहना था की कांग्रेस उन्हें जहाँ की और जैसी भी जिम्मेदारी देगी वे वह पंजे का परचम लहरा के की दम लेंगे।

आपको विधायक के बंगले पर जाना नही पड़ेगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी श्री नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि यदि मुझे जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है जनता को विधायक के बंगले के चक्कर नही काटने पड़ेंगे बल्कि विधायक खुद आपके बीच समस्याओ को हल करने आता रहेगा।

Comments are closed.

Translate »