नवलोक समाचार, सोहागपुर।
होशंगाबाद जिले की सोहागपुर तहसील में दूषित फलाहार खाने से स्थानीय सहित आसपास के ग्रामीणों को उल्टी हो रही है, जिसके चलते आज सुबह से ही अस्पताल में भर्ती होने वालों की भीड बढती ही जा रही है। हालात का जायजा लेने होशंगबाद जिला कलेक्टर अविनाश लावानिया और जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना भी पहुंच गए है।
महा शिवराञि के दिन लगने वाले मेले में बांटी गई साबूदाने की खिचडी खाने से करीब 150 लोग अस्पताल में भर्ती हो गये, भर्ती होने वालों में महिला पुरूष सहित छोटे बच्चे भी शामिल है। आज सुबह करीब नौ बजे से ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को आना शु हो गया था, जिसके बाद अस्पताल के बिस्तर कम पडने पर मरीजों को अस्पताल प्रशासन द्वारा टेंट हाउस के गददे बुलवाकर उन पर लेटाया गया। डाक्टरों के अनुसार जितने भी मरीज भर्ती होने आ रहे है उन्हें फुड पायजेनिग की सम्स्या बताई जा रही है। वही मौके पर भी जिन लोगों को उल्टी हो रही है उन्ामें साबूदाना ही निकल रहा है। जिला कलेक्टर के आदेश पर होशंगाबाद जिला मुख्यायलय ये भी डाक्टरों की टीम और दबाई भेजी गई है जो मराजों का इलाज कर रही है। इतना ही नही नगर के सभी समाज सेवी संगठन और पूरा स्थानीय प्रशासन और एसडीएम ब्रजेश सक्सेना , तहसीलदार भास्कर गाचले , सीएमओ जी एस राजपूत सहित नगर के जन प्रतिनिधि और आम नागरिक भी सेवा भाव से मरीजों के लिए आगे आकर सेवा कर रहे है।
मौके पर जायजा लेने पहुचे एसपी अरंविंद सक्सेना ने लोगों से कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों को स्वास्थ्य करना है इसलिए सभी लोग सहयोग करें, वही कलेक्टर अविनाश लाबानिया ने कहा कि हमारे द्वारा डाक्टरों की टीम होशंगाबाद से भेजी गई है जो इलाज कर रही है, वही मामले की जांच को लेकर कहा कि हम पहले लोगों को ठीक करे उसके बाद जांच भी कराई जायेगी।
लोगों ने कहा घ्ाटिया तेल और साबूदाना बेंचा जा रहा
अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने प्रशासन से कहा कि शहर में नकली और घटिया तेल बेचा जा रहा है जिसकी जांच खादय विभाग द्वारा नही की जाती है। हम बता दें कि शहर में ही एक तेल कंपनी जो कि तेल पैकिंग का काम कर रही है पर संदेह की उंगली उठाई जा रही है। वही एक साथ सैकडो लोगों के बीमार होने की घटना से भी अब लोग जांच की मांग कर रहे है।
मेले में बांटी गई साबूदाना खिचडी ।
जी हां यहां प्राचीन शिव मंदिर में लगने वाले मेले में शिवराञि के दिन सूबह से ही विभिन्न संगठनों और युवाओं द्वारा खिचडी बांटी गई है। जानकारी के अनुसार उक्त खिचडी को करीब डेढ हजार लोगों ने खाया है,
Comments are closed.