पीएम नरेंद्र मोदी ने ओमान के मस्‍कट में प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा, मस्जिद में मांगी दु्आ

नवलोक समाचार।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के आखिरी चरण में ओमान में हैं। ओमान की राजधानी मस्कट में वे आज तीन सौ साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मस्जिद भी पहुंचे और वहां दुआ मांगी. इसके पहले पीएम मोदी ने मस्कट में भारत-ओमान बिजनेस मीट में शिरकत की। हम बता दें कि ओमान में भी नरेद्र मोदी को चाहने वालों ने उन्‍हें हाथों हाथ लिया और पूरे भाषण के दौरान मोदी मोदी के नारे लगाते दिखाई दिये। ओमान में करीब बीस लाख भारतीय मूल के लोग निवासरत है जिन्‍हे कल रविवार को मोदी ने संबोधित भी किया था।
खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर है ओमान का शिव मंदिर
ओल्ड ओमान में स्थापित पूरे शिव मंदिर को फूलों से सजाया गया है। इस मंदिर की खासियत ये है कि ये ओमान का सबसे पुराना शिव मंदिर है। इसी मंदिर में अभिषेक करने के लिए पीएम मोदी पहुंचे थे। यह खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर है। जहां हिन्दू समुदाय प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने इस दौरे में ही दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया।
भारत-ओमान के बीच हुए आठ समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस से व्यापक स्तर पर चर्चा की और इस दौरान भारत और ओमान ने रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये। तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में, दुबई से यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तान कबूस बिन साद अल साद के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की अगुवाई की। साभार- ″लाइव हिन्‍दुस्‍तान न्‍यूज“

Comments are closed.

Translate »