ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
इंटरव्यूराज्य

भोपाल- वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र पैगवार छोला दशहरा उत्सव समिति के संयोजक बने

छोला पर जलेगा 35 फुट का रावण ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा

भोपाल। राजधानी के मुख्य दशहरा उत्सव का संयोजक वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र पैगवार को बनाया गया है। हिंदू उत्सव समिति भोपाल के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। बता दे कि धर्मेंद्र पैगवार इन दिनों इंदौर से प्रकाशित समाचार पत्र प्रजातंत्र में स्थानीय संपादक के पद का काम कर रहे है।

छोला दशहरा मैदान पर भोपाल का मुख्य दशहरा और विजय उत्सव मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का संयोजक श्री पैगवार होंगे। गुलशन गुप्ता और देवेंद्र जाटव प्रभारीी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि छोला दशहरा मैदान पर सोमवार को दशहरा  शाम 7: 30 बजे मनाया जाएगा। यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा और शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।

रावण का पुतला 35 फुट का होगा कुंभकर्ण का पुतला 30 और मेघनाद का पुतला 25 फीट का बनवाया गया है।

श्री पैगवार ने बताया कि छोला दशहरा मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा बिना मास्क लगाए किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मैदान पर अधिकतम 5000 लोगों को ही प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!