निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
नर्मदा ब्रिज की टूटी रैलिंग्स के शीघ्र मरम्मत की जाएं
निर्माण कार्यों में आएगी गति
नवलोक समाचार, होशंगाबाद। शहर में चल रहे ब्रिज निर्माण प्रोजेक्ट्स का कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने बुधवर 21 अक्टूबर को ओचक निरीक्षण किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर मौजूद रहे। कलेक्टर ने इटारसी नाका में प्रगतिरत ओवरब्रिज निर्माण कार्य एवं नर्मदा ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माणाधीन ओवर ब्रिज निर्माण के निरीक्षण दौरान डीआरएम रेलवे श्री उदय बोरवणकर से मौके पर ही दूरभाष से चर्चा कर उन्हें लंबित निर्माण कार्य से आवागमन बाधित होने की समस्या व वस्तुस्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर एवं डीआरएम ने चीफ इंजीनियर संजीव कुमार को निर्देशित किया कि वे ब्रिज निर्माण कार्य का फील्ड में नियमित रिव्यू करें एवं कार्य तेजी से पूर्ण कराएं ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या ने हो तथा आवागमन बाधित ना हो। कलेक्टर ने एसडीएम होशंगाबाद को चीफ इंजीनियर के साथ समन्वय स्थापित कर ब्रिज निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं निर्माण कार्य तत्परता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ठेकेदार को कार्य में गति लाने निर्देश दिए गए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा निर्देश के बावजूद लापरवाही बरती जाती है तो उन्हें पब्लिक न्यूसेंस के तहत नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने नर्मदा ब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ब्रिज कॉरपोरेशन द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को 3 दिन में टूटी फूटी रैलिंग्स की मरम्मत कराने के निर्देश दिए । उन्होंने आरडीसी को निर्देशित किया कि नर्मदा ब्रिज में रेलिंग में रेडियम लाइट लगाने की कार्रवाई शीघ्र की जाए ताकि वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी ना हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया मौजूद रहे।
Comments are closed.