होशंगाबाद- मंगलसूत्र लूटने वालो को 24 घन्टे में पुलिस ने दबोचा

देहात थाना पुलिस को मिली सफलता 
मंगलसूत्र लूटकांड के दोनो आरोपी 24 घंटो मे गिरफ्तार, होशंगाबाद में हुई घटनाओं के

Test

सीसीटीवी फुटेज मे कैद लुटेरे देहात पुलिस की गिरफ्त मे, मंगलसूत्र बरामद, लूट मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद, नवलोक समाचार, होशंगाबाद। पुलिस महानिरीक्षक जे एस कुशवाहा के दिशा निर्देशन मे पुलिस कप्तान संतोष सिह गौर के मार्गदर्शन में एव एएसपी अवधेश प्रताप सिह के निर्देशन में व एसडीओपी मंजू चौहान के कुशल नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव और पिपरिया के स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय तिवारी और उनकी टीम ने होशंगाबाद के रसूलिया क्षेत्र मे स्थित एक साडी दुकान संचालिका के गले से ढाई तोले सोने का मंगलसूत्र लूटकर भागने वाले दो आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के सहारे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध मे देहात थाने के ऊर्जावान टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि कल दोपहर मे रसूलिया क्षेत्र में स्थित गौरी साडी सेंटर  की संचालिक विनिता कानूनगो 48 वर्ष ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी दुकान मे एक युवक आया और कपडे दिखाने को कहा जब वह कपडे दिखा रही थी इसी दौरान वह युवक उसके गले से कीमती मंगलसूत्र लेकर भागने लगा आसपास के लोगो ने पकडने का प्रयास किया लेकिन दुकान के बाहर एक अन्य युवक मोटरसाइकिल लेकर खडा था जिस पर बैठकर वह भाग गया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल तिराहे सहित अन्य प्वाइंटो मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे ये आरोपी कैद हो गये और इनकी लोकेशन पिपरिया क्षेत्र में मिल रही थी तत्काल पिपरिया के स्टेशन रोड थाना प्रभारी को सूचित  किया गया और सीसीटीवी फुटेज भेजे गये। पिपरिया के स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय तिवारी और उनकी टीम ने फूटेज के सहारे इन संदिग्ध आरोपीयो की पहचान की तो दोनो आरोपी पिपरिया के लोहिया वार्ड के रहनेवाले निकले।देहात टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि दोनो आरोपियों जैकी उर्फ सलमान लोहिया वार्ड पिपरिया, एव भूरा उर्फ इमाम खान लोहिया वार्ड पिपरिया को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से लूटा हुआ मंगलसूत्र कीमती 56,000/ रूपये का बरामद किया गया है साथ मे लूट मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमाक mp o5- mv-6804. को जब्त किया गया है। दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 392 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई मे देहात थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव, पिपरिया के स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय तिवारी, उपनिरीक्षक राहुल पटैल,उपनिरीक्षक सुरभि आकाशदीप, सहायक उपनिरीक्षक डेलाराम ठोके, आरक्षक तपरेज,आरक्षक पंकेश आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments are closed.

Translate »