
प्रदेष में सरकार के खिलाफ भारी एंटी इनकंबेंसी बनेगी कांग्रेस सरकार

नसरूल्लागंज/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देष पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याषी अरूण यादव के समर्थन में आज शनिवार को बखतरा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेष कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनो ही वरिष्ठ भाजपा जन देष और प्रदेष की जनता की आंखों में धूल झोंक कर उन्हें ठग रहे है। झूठ और फरेब की राजनीति के कारण ही आज इन दोनो नेताओं की आम जनता से आंखे मिलाने की हिम्मत नही है। मोदी और षिवराज अब जनता का विष्वास खो चुके हैं।
श्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री पिछले 14 वर्षो में खेती को लाभ का धंधा बनाने की बातें करते रहे। 30 हजार किसानों ने आत्महत्या की। सात किसान मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गये और प्रदेष में खेती की जगह रेती लाभ का धंधा बन गई। नर्मदा तट पर रेत अवैध खनन का मुददा उठाते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि समूचा बुधनी क्षेत्र और प्रदेष इस बात का साक्षी है कि रेत का अवैध उत्खनन करने वाला कौनसा परिवार है और उन्हें किसका संरक्षण है। षिवराजसिंह चौहान ने 14 वर्षो में प्रदेष को बरबाद कर दिया है। महिलाऐं असुरक्षित है,ं नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा है, गरीब और मध्यमवर्गीय जनता मंहगाई, पेट्रोल डीजल की रोज बढ़ रही कीमतों से परेषान है। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग अपने घरों की छतों और वनभूमि के पटट्ों के लिए भटक रहा है। सभी ओर आतंक भ्रष्टाचार दीमक की तरह फैल चुका है। प्रदेष में अब तक 176 बडे प्रमाणिक घोटाले सामने आ चुके हैं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं की मै कांग्रेसियों को सपने में दिखाई देता हूं।
श्री सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री से आदरपूर्वक पूछना चाहा है कि इतनी विषम ंिस्थतियों के बाद भी उन्हें नींद कैसे आ रही हेै? उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष में सरकार के खिलाफ गंभीर एंटीइनकंबेंसी है। मतदाताओं के रूझान और कांग्रेस प्रत्याषियों को मिल रहे जनता के अपार स्नेह के आधार पर मै यहां विष्वासपूर्वक कह सकता हूं कि मध्यप्रदेष में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता के साथ फरेब, लूट-झूठ, वायदा खिलाफी और भ्रष्टाचार करने वाले वास्तविक चेहरों को बेनकाब किया जाएगा, ताकि ईमानदारी का चोला ओढ़ कर भ्रष्टाचार को अपना धर्म बना चुके लोग बनकाब हो सकें।
श्री सिंधिया ने कांग्रेस प्रत्याषी अरूण यादव को एक उर्जावान, संघर्षषील, सकारात्मक सोंच वाला और राजनैतिक सुचिता के प्रति समर्पित ईमानदार प्रत्याषी बताते हुए कहा कि इनकी विजय सुनिष्चित है। मै दृढ़तापूर्वक कहना चाहूंगा कि अरूण यादव विकास की मूलभावनाओं के प्रति समर्पित अपनी कार्यषैली के बल पर बुधनी के अवरूद्ध विकास की गति को वास्तविक अंजाम देंगे। क्योंकि इनके गृह जिले खरगोन में जो विकास कार्य हुए हैं वह इस बात के प्रमाण है कि अरूण यादव और उनके परिवार ने बातें नही काम किया है। श्री सिंधिया ने आने वाली 28 नवंबर को हाथ के पंजे का एक नंबर का बटन दबाकर कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याषी अरूण यादव को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने का आहवान किया है।





