आबकारी टीम ने पकड़ी अवैध शराब

अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही
नवलोक समाचार होशंगाबाद। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की गठित टीम द्वारा संयुक्‍त रूप से अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
उक्‍त की गई कार्यवाही में होशंगाबाद के भीलपुरा क्षेत्र में नदी पार से नाव द्वारा लाई गई एवं झाडियो में छुपाकर रखी गई 30 लीटर अवैध महुआ शराब मौके पर जप्‍त की गई एवं अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्‍त मदिरा की कीमत 3 हजार रूपये बताई गई है। उक्‍त कार्यवाही में गठित आबकारी दल में आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त होशंगाबाद ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, सुयश फौजदार, प्रधान आरक्षक विजय सिंह राजपूत, रामदत्‍त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा एवं आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे शामिल रहें। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Comments are closed.

Translate »