ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
खास खबरे

देश के 1000 व्यापारियों ने शपथ ली- मिठाई में शक्कर, नमकीन में नमक कम करेंगे

इंदौर नमकीन-मिठाई मैन्यूफ्रैक्चरर्स के नेशनल कॉन्क्लेव के आखिरी दिन देशभर के 1000 से ज्यादा व्यापारियों ने सेहत से जुड़ी एक शपथ ली। व्यापारियों ने कहा कि वे नमकीन और मिठाई को तैयार करने में नमक और शक्कर का उपयोग धीरे-धीरे कम करेंगे, क्योंकि इनका ज्यादा सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं होता।
एफएसएसएआई की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर माधवी दास के आह्वान पर व्यापारियों ने यह कदम उठाया। माधवी ने अपने भाषण में ब्रिटेन का उदाहरण दिया। बताया कि वहां के सभी नमकीन उत्पादकों ने नमक की मात्रा को नमकीन में धीरे-धीरे कम किया है। इससे न केवल उनके उत्पाद हेल्दी हुए हैं, बल्कि उनकी बिक्री भी बढ़ी है।

इस्तेमाल हुआ तेल अब बायोडीजल बनेगा

बायोडीजल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि तेल के दाेबारा उपयोग से बचने के लिए एक ऐसा एप और ऑइल मोबाइल वैन तैयार की जा रही है, जो शहर में घूमती रहेगी। एप पर तेल की जानकारी देने पर वैन आ जाएगी। यह सुविधा दो से तीन महीने में ही व्यापारियों को मिल जाएगी।

नमकीन में पहले के मुकाबले कम नमक डालेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि नमकीन की गुणवत्ता और स्वाद बना रहे।

बाबूलाल जैन, सदस्य, मप्र नमकीन मिठाई निर्माता विक्रेता कल्याण संघ
शपथ ली है तो इसका पालन करेंगे। अब ऐसे ही उत्पाद तैयार करेंगे, जिसमें शक्कर कम हो। उसे खाकर लोग हेल्दी रहें।

मनीष अग्रवाल, सदस्य, मप्र मिठाई एवं नमकीन एसोसिएशन
दिनभर में शक्कर का उपयोग 25 ग्राम होना चाहिए, लेकिन हम 20 गुना तक ज्यादा खा रहे हैं। इसके कारण लीवर फेल होने जैसी बीमारियां होती हैं। नमक का उपयोग 6 ग्राम तक करना चाहिए, लेकिन उसे भी 10 गुना ज्यादा तक खा रहे हैं। इसके कारण ब्लड प्रेशर की बीमारी होती है। नमकीन और मिठाई व्यापारियों का यह कदम काफी सराहनीय है।

मनीष एम जैन, एमडी, मेडिसीन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!