ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
देश

चुनाव नतीजों के बाद फिर से बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, हुई 30 पैसे तक की बढ़ोतरी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। सके साथ ही एक लीटर पेट्रोल 70 रुपये 29 पैसे की दर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल की कीमत 67.66 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही थी।

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे का उढाल देखने को मिला और यह बुधवार को 75.80 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले गुरुवार को 75.91 पर पहुंच गया।

चेन्नई में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 72.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं डीजल के दामों में 19 पैसे का इजाफा देखने को मिला। एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी कीमतों में अंतर रहता है।

कोलकाता में गिरे दाम

हालांकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 90 पैसे की कमी देखने को मिली और यह 72.38 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं डीजल के दाम एक रुपये प्रति लीटर कम होकर 66.40 रुपये पर आ गए। बुधवार को कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जबकि देश के अन्य शहरों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला था।

रुपये में गिरावट बनी वजह

अभी वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। वहीं रुपये में भी गिरावट फिर से बढ़ गई है। बुधवार को रुपया 72 के पार जाकर के बंद हुआ था। हालांकि गुरुवार को यह फिर से 71 के करीब खुला है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!