ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
देश

भाजपा ने बनाया आखिरी तीन दिन का प्लान, बागी और रूठों को मनाने की कोशिश

भोपाल. चुनाव प्रचार के आखिरी तीन दिन का भारतीय जनता पार्टी ने कल देर रात प्लान तैयार कर लिया है। इस पर मंथन के लिए शुक्रवार देर राम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और संगठन महामंत्री रामलाल, संगठन मंत्री सुहास भगत सहित कई दिक्कत नेता मौजूद थे।
बताया जाता है कि ये बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फीडबैक के बाद बुलाई गई। संघ ने भाजपा नेताओं से कहा है कि जहां बागी प्रत्याशी और रूठे भाजपा कार्यकर्ता हैं उन्हें एक बार फिस से मनाने की कोशिश की जाए। इसमें दमोह और पथरिया से चुनाव लड़ रहे रामकृष्ण कुसमरिया से एक बार फिर से बात करने पर सहमति बनी है।

पड़ोसी राज्यों से आएंगे कार्यकर्ता: बैठक में तय किया गया है कि चुनाव प्रचार के आखिरी तीन दिन नाराज लोगों को फिर से अपने पक्ष में सक्रिय किया जाए। चुनाव प्रचार के इन अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों से पार्टी ने पड़ोसी राज्यों के नेताओं कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। भाजपा नेता चाहते हैं कि इन दूसरे प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं के सहारे प्रदेश में जातिगत मतदाताओं को साधने काफी मदद मिल सकती है।

इन नेताओं को मनाने पर जोर: बताया जा रहा है कि प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश के बागी प्रत्याशियो को मनाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। उन्होंने दमोह और पथरिया से चुनाव लड़ रहे रामकृष्ण कुसमरिया को मनाने के लिए उनसे बातचीत की है। पार्टी के अन्य नेता भी इस कोशिश में जुटे हुए हैं। जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजयूमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धीरज पटेरिया को भी मनाने का प्रयास किया जा रहा है। शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुदामा सिंह को भी मनाने की कोशिश की जा रही है ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता को भी भाजपा का समर्थन करने का प्रस्ताव दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!