
जबेरा विधानसभा में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज़ सिर पर लिखा उम्मीदवार का नाम

विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/
दमोह! मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की गर्माहट बढ़ने लगी है।नेताओं की सभाओं जनसंपर्क और दावों-वादों का जोर चरम पर है बुंदेलखंड में प्रचार के तरह-तरह के तरीक़े अपनाएं जा रहे हैं।दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र में कई युवाओं ने नए तरह का हेयर स्टाइल विकसित कर लिया है और इसे आदित्य हेयर कट नाम दिया गया है।इन युवाओं ने अपने उम्मीदवार का नाम सिर पर लिखा लिया है।दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य रत्नेश सॉलोमन इस बार मैदान में है। यहां प्रचार का जोर शबाब पर है दोनों ही प्रमुख दलों के उम्मीदवार व कार्यकर्ता अपने- अपने अंदाज में प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस जहां बुंदेलखंड की बदहाली और क्षेत्र की समस्याओं को मुद्दा बनाएं हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा विकास और आम आदमी को मिली सुविधाओं को गिनाने में लगी है
—————————————-
आज के युवाओं की पंसद आदित्य
—————————————
जबेरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य रत्नेश सॉलोमन आज के युवाओं की पंसद बन चुके हैं क्योंकि जबेरा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर घूमती युवाओं की टोली बरबस हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है इन युवाओं के बालों को कुछ इस तरह काटा गया है कि उसमें आदित्य नाम उभरा हुआ है आदित्य हेयर कट कराने वाले तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम बुडेला के मख्खन यादव पिता स्व. किशनलाल यादव का कहना है कि वह जिस व्यक्ति को इस क्षेत्र का विधायक बनाना चाहते हैं उसे खुले तौर पर स्वीकारने में क्या दिक्कत हैं। लिहाजा उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करने के साथ सिर पर ही आदित्य लिख लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है चुनाव में अजब गजब नजारे देखने को मिलते है ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह का माहौल है कोई बोलता है हमारा नेता आ गया है तो कोई बोलता है किसानों का रख वाला आ गया। तो वहीं दूसरी ओर तेन्दूखेड़ा में किसी ने आदित्य हेयर कट अपनाया है।यह कार्यकर्ताओं का अपने नेताओं के प्रति भाव व्यक्त करने का तरीका है और मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने का अंदाज।यह कितना असर करता है कहा नहीं जा सकता मगर आकर्षण का केंद्र तो बना ही हुआ है उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होना है





