ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
देश

राजासांसी के निरंकारी भवन पर ग्रेनेड फेंका गया, 3 की मौत; बाइक से आए थे हमलावर

अमृतसर. यहां के राजासांसी स्थित निरंकारी भवन में रविवार को ग्रेनेड से किए गए हमले और गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। 20 जख्मी हुए। इनमें से एक की हालत नाजुक है। घटना सुबह 11 बजे की है। हमले के वक्त भवन में सत्संग चल रहा था। करीब 250 लोग मौजूद थे। धमाके के बाद दिल्ली के निरंकारी भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आईजी सुरिंदर पाल सिंह ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि दो हमलावर बाइक से आए। यहां एक ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए।’’ मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना के पीछे विदेशी कट्टरपंथी संगठनों पर शक है।
आतंकी जाकिर मूसा भी हो सकता है हमले के पीछे
अलकायदा के आतंकी जाकिर मूसा के यहां कुछ लोगों से संपर्क में होने की सूचनाएं हैं। पिछले दिनों पठानकोट से कार हाईजैक कर चार संदिग्धों के पंजाब में घुसे होने की सूचना भी मिली थी। ये लोग जम्मू रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आए थे। दिल्ली से सुरक्षा एजेंसियों ने पांच और संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा को मेल की गई थीं। इसके चलते पिछले कई दिनों से पंजाब में हाईअलर्ट था।

40 साल पहले निरंकारियों-अकालियों में हुई थी हिंसा

यह घटना ठीक वैसी ही है, जैसी कि पंजाब में उग्रवाद की शुरुआत के वक्त हुई थी। तब 13 अप्रैल 1978 को वैसाखी के दिन अमृतसर में निरंकारी भवन पर हमला किया गया था। इसके बाद अकाली कार्यकर्ताओं और निरंकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, इसमें 13 अकाली कार्यकर्ता मारे गए थे। रोष दिवस में सिख धर्म प्रचार की संस्था के प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरांवाले ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। कई पर्यवेक्षक इस घटना को पंजाब में चरमपंथ की शुरुआत के तौर पर देखते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!