ब्रेकिंग
समाजसेवी कन्‍नू लाल के जन्‍म दिन पर धार्मिक स्‍थलों के लिए एक लाख रूपये दान किये जायेगें बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे
देश

फार्म हाउस में घुसे बदमाशों ने बीएसएफ के रिटायर्ड फौजी दंपती की हत्या की

अशोकनगर. जिले में नई सराय थाना क्षेत्र के बीसौर गांव में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार की रात को नौ बजे के बाद की है। गांव से बाहर बने फार्म हाउस में रिटायर्ड जवान निहार सिंह रघुवंशी अपनी पत्नी गीता रघुवंशी के साथ सोया हुआ था। पुलिस इस डबल मर्डर को लूट के इरादे से हत्या किए जाना बता रही है। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

मंगलवार की रात को दंपती की पड़ोस के गांव साधौ के भरोसी कुशवाह के खेत में पानी देने की बात तय हुई थी। चूंकि बिजली रात को 10 बजे के बाद आती है। इसलिए निहार सिंह ने भरोसी को अपने फार्म हाउस में ही सोने के लिए कह दिया, जिससे बिजली आने पर वह खेत में पानी लगा सके।

9 बजे के बाद कुछ अज्ञात लोग आए और उन्होंने भरोसी कुशवाह को रस्सियों से बांधकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने निहार सिंह को पहले कनपटी में गोली मारी, इसके बाद पैरों पर गोली मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार के बीच उसकी पत्नी गीता को बदमाशों को कुर्सी से बांध दिया और ठुड्डी में गोली मारी, जिससे गोली आरपार हो गई। इसके बाद पैरों में गोली मारी।

ऑल्टो लेकर भागे बदमाश, सोने की चेन छोड़ गए : घटना के बाद बदमाश ऑल्टो कार और सामान लूट ले गए हैं, लेकिन सोने की चेन और मंगलसूत्र भूल गए, अब ये हड़बड़ी में छोड़ गए या जानबूझकर। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घर में पूरा सामान बिखरा मिला है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किए : निहार सिंह के फार्म हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिसमें घटना दर्ज हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामला लूट का लग रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!