
मोदी से साढ़े 4 साल का हिसाब मांगने से पहले राहुल बाबा साढ़े 4 पीढ़ियों की सत्ता का हिसाब दें: शाह
जबलपुर/बालाघाट/सिवनी/छिंदवाड़ा. बालाघाट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “मध्यप्रदेश की जनता को तय करना है यहां किसकी सरकार बनानी है। आपने बंटाधार करने वाली कांग्रेस की सरकार भी देखी है जहां बिजली का अभाव था और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हर गांव और हर घर में बिजली देने का काम किया है।” अमित शाह ने इसके पहले छिंदवाड़ा के पांर्ढुना, सिवनी के लखनादौन में भी जनसभाएं कीं। यहां उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “ये पूछते हैं कि मोदी ने साढ़े 4 साल में क्या किया। हम कहते हैं आपकी साढ़े चार पीढ़ियों ने देश पर राज किया और क्या दिया है। अरे राहुल बाबा जवाहर लाल नेहरू, आपकी दादी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब आपकी सरकारें हैं। पहले उसका हिसाब दीजिए।”
कांग्रेस ने आकाश, धरती और पाताल, सब जगह घोटाले किए : अमित शाह बोले, “कांग्रेस की सरकार ने आकाश, धरती और पाताल। सब जगह घोटाले किए। इन्होंने कहीं भी नहीं छोड़ा, जहां पर घोटाला न हुआ हो। आकाश में बोफोर्स तोप, पाताल में कोयला घोटाला, धरती पर कॉमनवेल्थ घोटाला किया है। ”
राहुल पांच रबी और पांच खरीफ की फसलों के नाम बता दें : अमित शाह ने कहा, “चुनाव आ गए तो राहुल बाबा को किसानों की याद आ रही है। राहुल बाबा किसान-किसान करते है। क्या राहुल बाबा ने कभी 2 बैल भी जोते है? आपके समय में किसानों को यूरिया के लिए तो लाठी खानी पड़ती थी। राहुल पांच रबी और पांच खरीफ की फसलों के नाम नहीं बता सकते।”
शाह बोले- मोदी सरकार ने मप्र की मदद दोगुनी कर दी
“देश में घुसपैठिए घुसते रहे और उन्हें वोटबैंक दिखता था। हम एनआरसी लेकर आए और 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित किया। कांग्रेस केवल सत्ता की राजनीति करती है। ”
“राहुल बताएं कि पहले किसानों को 18 फीसदी ब्याज पर ऋण क्यों मिलता था। कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीति है।”
“राहुल पांच रबी और पांच खरीफ की फसलों के नाम नहीं बता सकते। किसानों का गेहूं, चावल, मक्का समर्थन मूल्य के साथ खरीदने का काम भाजपा सरकार कर रही है।”
“भाजपा के राज मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल गई। शिवराज के राज में गांव और शहरों को 24 घंटे बिजली मिलती है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने मध्य प्रदेश को 14वें वित्त आयोग में 3,44,126 करोड़ रुपए दिए।”
मोदी सरकार ने रोकी यूरिया की कालाबाजारी : सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस की सरकार ने मध्यप्रदेश के लिए 1,34,190 करोड़ रुपए दिया, लेकिन नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने मध्यप्रदेश को 14वें वित्त आयोग में मध्यप्रदेश को 3,44,126 करोड़ रुपए देने का काम किया। मोदी सरकार ने 13 हजार करोड़ की मदद राशि जारी की है किसानों के लिए। मोदी सरकार ने यूरिया की नीम कोटिंग करके काला बाजारी बंद कर दी। अब किसानों को यूरिया के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता।
देश में घुसपैठिए घुस रहे थे क्योंकि उन्हें वोट बैंक दिखता था : कांग्रेस के शासन में देश में घुसपैठे घुसते रह रहे हैं क्योकि उन्हें उनमें वोट बैंक दिखता था। असम में हमारी सरकार आयी, हम एनआरसी लेकर आए और 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम किया।





