ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

कांग्रेस प्रत्याशी से ईवीएम हैक कर वोट दिलाने के नाम पर मांगे ढाई लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर. ईवीएम में डिवाइस लगाकर प्रत्याशी के पक्ष में पूरे वोट पहुंचाने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक नीरज सिंह राठौर को पुलिस ने भिंड के कांग्रेस प्रत्याशी रमेश दुबे की मदद से पकड़ लिया। उसने दुबे को डिवाइस लगाकर ईवीएम हैक करने का झांसा दिया था। कांग्रेस प्रत्याशी उसकी चालाकी समझ गए और उसे ही फोन पर बातों में उलझा लिया। बुधवार को उसे डील करने के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन स्थित कमसम फूड प्लाजा में बुलाया और एसपी को सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी ने स्वीकार भी किया कि वह 2.5 लाख रुपए ठगने आया था। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है उसने कुछ और लोगों से ठगी की हो। गुरुवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी। कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि 3 दिसंबर को मेरे मोबाइल पर कॉल आया। अपना नाम अजय सिंह बताकर कहा कि इंजीनियर ईवीएम में डिवाइस लगाएगा और उसे हैक कर लेगा। पूरे वोट भी मुझे ही मिलेंगे। मुझे उसकी बातों पर संदेह हुआ।

एक साल पहले ही पत्नी और बच्चों के साथ आया था ग्वालियर
ईवीएम हैक कर कांग्रेस प्रत्याशी को पूरे वोट दिलाने का झांसा देने वाला 12वीं फेल आरोपी नीरज सिंह बहुत शातिर है। वह ईवीएम का फुल फॉर्म भी नहीं जानता, लेकिन उसने यह तरीका सिर्फ इसलिए अपनाया क्योंकि वह जानता था कि ईवीएम हैक करना अपराध है, इसलिए हैकिंग के नाम पर रुपए देने वाला प्रत्याशी किसी से शिकायत नहीं करेगा। यह खुलासा उसने पुलिस की पूछताछ में किया है। आरोपी बेरोजगार है, उसकी पत्नी सीमा निजी स्कूल में नौकरी करती है। वही पूरा घर चला रही है। आरोपी का एक बेटा भी है, जो उसी स्कूल में पढ़ता है, जिसमें सीमा पढ़ाती है। वह एक साल पहले ही पत्नी, बच्चों के साथ ग्वालियर आया था। वह शॉर्टकट से पैसा कमाना चाहता था।

आरोपी की प्रोफाइल : 12वीं फेल है

नाम- नीरज सिंह राठौर
पिता का नाम- शिवराज राठौर
उम्र- 33 वर्ष
मूल निवासी- उरई, उत्तरप्रदेश
हाल निवासी- सिकंदर कंपू, ग्वा.
शिक्षा- 12वीं फेल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!