ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
खास खबरेशिक्षा

पक्षी-दर्शन व खजाने की खोज प्रतियोगिता आयोजित

नवलोक समाचार भोपाल। राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह-2020 के अंतर्गत वन विभाग द्वारा पक्षी-दर्शन व प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल लेक सिटी यूनिट के 50 प्रतिभागियों सहित 55 पक्षी-प्रेमियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया, जिसमें प्रमुख लिटिल कार्मोरेंट, ग्रेट कार्मोरेंट, पर्पल सनबर्ड, ग्रीन बी ईटर, रेड मुनिया, विहिस्लिंग टील्स, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया, रॉबिन नाईट हेरोन, ब्लैक रेड स्‍टार्ट, एशी प्रीनिया, जकाना, किंगफिशर, हेरान, लेपविंग, डब, व्हाईट ग्रोव वेगरेस, बया वीवर आदि शामिल हैं। स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री ए.के. खरे, डॉ. सुदेश बाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक ने इन विभिन्न पक्षी प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी

राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह-2020 के अंतर्गत वन विभाग द्वारा पक्षी-दर्शन व प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल लेक सिटी यूनिट के 50 प्रतिभागियों सहित 55 पक्षी-प्रेमियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया, जिसमें प्रमुख लिटिल कार्मोरेंट, ग्रेट कार्मोरेंट, पर्पल सनबर्ड, ग्रीन बी ईटर, रेड मुनिया, विहिस्लिंग टील्स, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया, रॉबिन नाईट हेरोन, ब्लैक रेड स्‍टार्ट, एशी प्रीनिया, जकाना, किंगफिशर, हेरान, लेपविंग, डब, व्हाईट ग्रोव वेगरेस, बया वीवर आदि शामिल हैं। स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री ए.के. खरे, डॉ. सुदेश बाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक ने इन विभिन्न पक्षी प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारीभी प्रतिभागियों से साझा की। इस अवसर पर वन विहार के सहायक संचालक श्री ए.के. जैन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इसी श्रंखला में विहार वीथिका में मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार के लिये ‘खजाने की खोज” प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 15 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता श्री रजनीश सिंह, उप वन संरक्षक, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

तितलियों को जानिए

राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से ‘नेचर कैम्प-तितलियों को जानिए” आयोजित किया गया है। इसके साथ ही प्रात: 10.30 से 12.30 बजे तक वन विहार के एनीमल कीपर एवं स्टॉफ के साथ परिचर्चा आयोजित की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!