ब्रेकिंग
रेलवे जनवरी से लागू करेगा नया नियम, अब बिना कैंसिलेशन चार्ज के बदल सकेंगे ट्रेन टिकट की तारीख आईपीएस अफसर ने खुद को मारी गोली आज शाम सिल्वर जुबली आयोजन के सम्मान समारोह मे जबलपुर की आर्केस्ट्रा देगी शानदार प्रस्तुति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की घाट की सफाई, सावधान: बिहार से आए ठगों का पर्दाफाश, बुजुर्ग महिला से जेवर साफ करने के बहाने ठगी करने वाले तीन आरोप... सोहागपुर में श्रीराम लीला का भव्य आयोजन, रामलीला महोत्सव का 103वां साल मुखर्जी परिसर शौचालय पर उठे सवाल, सफाई व्यवस्था पर व्यापारी नाराज़ अभिमन्यु-3 जागरूकता अभियान की शुरुआत, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर जोर सोहागपुर से सलकनपुर हेतु ठाकुर बाबा समिति की सातवीं वार्षिक पैदल यात्रा रवाना
ग्रामीण ख़बर

होशंगाबाद में जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

होशंगाबाद. यहां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज 29 फरवरी को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में सिवनीमालवा विधायक श्री प्रेमशकर वर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना एस.के. सक्सेना, उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह सहित जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष एवं किसान बंधुओं की उपस्थित में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी ग्रीष्म ऋतु की फसलों हेतु पर्याप्त सिंचाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहॉ की किसानो को आवश्यकतानुसार सही समय पर सिंचाई के लिए पानी मिले इस कार्य हेतु व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन करें। उन्होंने राजस्व उपखडंवार जल उपयोगिता समिति की बैठक करने एवं मूंग फसल हेतु ग्रामों में दिये जाने वाले पानी की जानकारी ग्रामवार प्रसारित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा की जलाश्यों में उपलब्ध जल एवं लाभाविंत ग्रामों की सूचना विभिन्न माध्यमों से जिले के किसानों तक पहुचाई जाये ताकि अधिक से अधिक किसान लाभांवित हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सिचाई हेतु आने वाली समस्याओं का समय-समय पर बैठक कर उनका निराकरण सुनिश्चित करें। विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा ने किसानों को समय पर पानी मिले एवं उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने की बात कहीं। विधायक श्री वियजपाल सिंह ने किसानो की आवश्यकतानुसार ग्रीष्म ऋतु हेतु सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था रखने की बात कहीं । उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिहं ने ग्रीष्म कालीन ऋतु हेतु खाद्य, बीज, कीटनाशक इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी दी। बैठक में जिला होशंगाबाद के लिए प्रस्तावित मूंग फसल क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि पिपरिया शाखा संभाग सोहागपुर मे 8 हजार हेक्टयर क्षेत्र में इसी तरह तवा परियोजना संभाग इटारसी में 1498 हेक्टेयर एवं संभाग सिवनीमालवा में 17400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। तवा बांध से जिले में लगभग 26898 हेक्टेयर क्षेत्र में ग्रीष्म कालीन मूंग की सिंचाई प्रस्तावित की गई है। इसके अतिरिक्त यदि किसी क्षेत्र में पानी दिया जाना संभव होगा तो उसे भी मूंग फसल हेतु पानी दिया जाएगा। बैठक में जल संस्था अध्यक्षों एवं किसान बंधुओं द्वारा आगामी मूंग सिंचाई हेतु सुझाव दिये गये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!