
तीन दिनो से हड़ताल पर बैठे स्वछता दूतो ने की हड़ताल समाप्त – प्रशासन ने मांगी मांगे
मुकेश अवस्थी.
सोहागपुर में पिछले तीन दिनो से काम बंद हड़ताल पर बैठे स्वच्छता दूत आज शुक्रवार को नगर पालिका सीएमओ के लिखित आश्वासन के बाद धरना स्थल से उठ गए है, नगर पालिका द्वारा उनके खातें में सातवे वेतनमान की पहली किश्त जमा कर दी है वही मासिक वेतन माह की 10 तारीख तक करने का आश्वासन भी सफाइ मिञो को दिया है. जिसके बाद पुराने थाने के सामने टेंट लगाकर काम बंद हड़ताल करने वाले सभी कर्मचारी उठ कर काम पर लौट गए है.बता दें नगर के स्वच्छता दूतो की मांग थी कि उनके सातवे वेतनमान की ऐरियर्स की राशि अभी तक उन्हे नही दी गई है, साथ ही नगर पालिका द्वारा समय पर वेतन भी नही दिया जाता, ऐसे में उन्हे परेशानी होती है. धरने पर बेठे सभी नियमित सफाई कम्रचारियो के साथ साथ मस्टर पर काम करने वाले कर्मचारी भी मांग कर रहे है कि उन्हे मासिक मस्टर पर किया जाए
जिस पर नपा सीएमओ आर एस राजपूत ने प्रति उत्तर में कहा है कि शासन से निर्देश मिलने के बाद ही उनकी इस मांग पर विचार किया जाएगा. उधर सातवे वेतनमान की पहली किश्त को 27 फरवरी को सभी कर्मचारियो के खातो में जमा कर दी गई है. शेष दो किश्तो की राशि को उप संचालक नगरीय निकाय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त कर 31 मार्च के पहले जमा किया जाएगा. बता दें मध्य प्रदेश शासन के आदेश भी 31 मार्च के पूर्व सभी कर्मचारियो के ऐरियर्स की राशि को देने के आदेश विभागो को दिए गए है.
नगर परिष्ाद द्वारा अखिल भारतीय सफाई मजूदर कांग्रेंस ट्रेड यूनियन सोहागपुर के नगर अध्यक्ष हरिराम धोलपुरिया को उनके द्वारा 19 फरवरी को दिये गए मांग पञ का प्रति उत्तर देकर हडताल समाप्त करने हेतु कहा गया है. जिस पर सभी कर्मचारियो द्वारा हडताल समाप्त कर काम पर लौटने को कहा गया.
तीन दिन से कचरायुक्त हुआ शहर
बता दें नगरीय क्षेञ में तीन दिनो से सफाई नही होने से नगर कचरे से सराबोर हो गया है. नगर में हर कही गंदगी फैली पडी है, इसके लिए नगर परिषद द्वारा कोई इंतजाम भी नही किये गए थे, बता दें कि नगर में मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी चर्चा का दौर चला. लोगो ने पहले फोटो खिचवाने के लिए सफाई का दिखावा किया, लेकिन जब सफाई कर्मचारियो ने हडताल शुरू कर दी तब किसी भी जन प्रतिनिधि को मोदी का मिशन स्वच्छ भारत याद नही रहा.
इनका कहना है– हमारे द्वारा सभी सफाई मिञो को समझाइस दी गई है, कि वे काम पर लौटे, 7 वे वेतनमान के ऐरियर्स की पहली किश्त उन्हे दे दी गई, शेष दो किश्त 31 मार्च के पहले सभी के खातो में जमा कर दी जाएगी. साथ ही समय पर मासिक वेतन देने दिये जाने को भी सीएमओ को कहा गया है. अन्य मांगे शासन स्तर की है शासन से स्वीकृति प्राप्त होने पर विचार संभव है. डी आर विल्वे एसडीएम एवं प्रशासक नगर परिषद सोहागपुर





