तेज बारिश के बाद फिर खोले गए तवा बांध के गेट – होशंगाबाद में निचली बस्तियों में भरा पानी

नवलोक समाचार, होशंगाबाद

Test

पिछले तीन साल बाद इस वर्ष हुई अच्‍छी बारिश के चलते तवा बांध के गेट कई बार खोले जा चुके है. जिसके चलते आसपास की नदियो सहित नर्मदा का जल स्‍तर भी बढ गया है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण होशंगाबाद जिला मुख्‍यालय की निचली बस्तियो में जलभराव की स्थिति बन गई.

सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद तवा बांध के सभी 13 गेट 9 फिट खोलकर पानी को बाहर डिस्‍चार्ज किया गया है. जिससे नर्मदा का जल स्‍तर बढ गया है बता दें कि पिछले दिनों में हुई लगातार बारिश के तवा डेम के गेट कई  बार खोले गए है. पिछले तीन सालो से औसत वर्षा नही होने के चलते क्षेञ में पानी की कमी बनी हुई थी जो इस वर्ष हुई बारिश से पूरी हो गई है, बता दें कि यहां सोहागपुर के पास मढई पार्क में के पास देनवा नदी में भी तवा डेम के बेकवाटर के कारण पानी भर गया है, तो जमीन का जल स्‍तर भी लगातार पानी गिरने से बढ गया है. —-प्राप्‍त जानकारी के चलते होशंगाबाद जिले के एक माञ तवा बांध के 13 गेटो को 9 फिट खोला गया, तीसरी बार खोले गए गेट से 158496 क्‍यूसिक पानी सुबह से छोडा गया है. उधर होशंगाबाद में हलवाई चौक, जयस्‍तंभ चौक, रविशंकर मार्केट, महिमा नगर सहित निचले इलाको में पानी भर गया है. जिससे राहगीरो सहित दुकानदारो को परेशानी का सामना करना पड रहा है, बता दे कि लगातार हुई बारिश के चलते होशंगाबाद के शहरी क्षेञ में पानी के जमा होने से गंदगी का अंबार भी लग गया है, बार बार पानी भरने के बाद से अब नगर पालिका के सीबेज सिस्‍टम पर भी स‍वालिया निशान खडे हो रहे है.https://youtu.be/-pwSn4ITRiw

Comments are closed.

Translate »