बी एच ई एल- द्वारा नवीन सामग्री आपूर्तिकर्ताओ संग समन्वय -2019 का आयोजन

राजू प्रजापति
9926536689

Test


बी एच ई एल- भोपाल द्वारा नवीन एवं संभावित सामग्री आपूर्तिकर्ताओ संग अंत:संवाद- समन्वय -2019 का आयोजन किया गया।देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 आपूर्तिकर्ताओं के 40 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने इस आयोजन मे भाग लिया। एस सी आर समूह के सामग्री प्रबंधन विभागों द्वारा बी एच ई एल के उत्पाद, खरीद प्रक्रिया, आपूर्तिकर्ता विकास और एक मजबूत आपूर्तिकर्ता आधार के विषय मे विस्तृत चर्चा की गयी। चर्चा में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि व्यापार के इस कठोर प्रतिस्पर्धात्मक परिवेश में बी एच ई एल की स्थिति मजबूत करने के लिए आपूर्तिकर्ताओं द्वारा गुणता पूर्ण उत्पाद समयबद्ध रूप से आपूर्ति किये जाएँ तथा गुणतापूर्ण उत्पाद प्रक्रिया का पालन किया जाये। प्रतिनिधियों को बी एच ई एल की सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने, “मेक इन इंडिया” पॉलिसी को बढ़ावा देने, मेक इन इंडिया (PPP-MII) के लिए सार्वजनिक खरीद वरीयता को पालन करने और निर्णय लेने मे उच्च स्तर की सत्यनिष्ठा व समग्रता के प्रति बी एच ई एल की प्रतिबद्धता से अवगत कराया गया। SCR ने स्पष्ट किया कि BHEL के लिए, वेंडर, वास्तव में, हमारे मूल्यवान सहयोगी हैं जो परस्पर लाभकारी भविष्य के लिए एक साथ काम करते हैं और बढ़ते हैं।
सत्र का उदघाटन मुख्य अतिथि माननीय कार्यपालक निदेशक श्री डी के ठाकुर के द्वारा किया गया। इस आयोजन मे श्री एम एस किनरा (महाप्रबंधक- गुणता), श्री कुलदीप माथुर (महाप्रबंधक – एस सी आर), श्री विपिन मिनोचा (महाप्रबंधक- सामग्री प्रबंधन एवं सी डी सी), श्रीमति पद्मा पद्मनाबन (महाप्रबंधक- वित्त) एवं श्रीमति नीलम भोगल (महाप्रबंधक- एस सी आर- अभियांत्रिकी एवं सामग्री प्रबंधन) की गरिमामयी उपस्थिती रही। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शुभ्रा चतुर्वेदी (अपर महाप्रबंधक- सामग्री प्रबंधन, एस सी आर) द्वारा दिया गया। महाप्रबंधक- (एस सी आर- अभियांत्रिकी एवं सामग्री प्रबंधन) ने अपने उद्बोधन मे गुणता पूर्ण उत्पादों द्वारा ग्राहकों की संतुष्टि मे आपूर्तिकर्ताओं के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी शर्मा ने किया।
समन्वय -2019 में आपूर्तिकर्ताओं द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमे उन्होने अपनी- अपनी कंपनी एवं अपने वे उत्पाद जो भेल के लिए उपयोगी हैं उनका विशेष विवरण किया । सामग्री प्रबंधन पर प्रेजेंटेशन श्रीमति नीतू धमिजा ( वरी उप महाप्रबंधक- सामग्री प्रबंधन) द्वारा दिया गया। श्री दिलीप कुमार (वरी उप महाप्रबंधक- सामग्री प्रबंधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Comments are closed.

Translate »