जिले के एक लाख 60 हजार किसानों का होगा कर्ज माफ डॉ चौधरी

 

Test

राजू प्रजापति
9926536689

रायसेन । किसान इस देश की रीढ़ है। खेती के विकास और किसानों के कल्याण के बिना देश के विकास की कल्पना करना संभव नहीं है। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में आयोजित मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों के कर्ज माफी का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि हमने जो वचन दिया था, उसे 10 दिन के भीतर पूरा भी किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के ऋण माफ होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की स्थिति में सुधार होगा और वे आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जो किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे और उन्हें अपने परिवार को चलाने में, खेती करने में परेशानी हो रही थी, उन किसानों के लिए यह योजना बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत दो लाख रूपए तक का जिले के एक लाख 60 हजार किसानों का ऋण माफ किया जाएगा। जिसमें सहकारी बैंक के 73 हजार 976 किसान तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों के 86 हजार किसान शामिल है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए किसानों को उनके ग्राम पंचायतों में ही फसल ऋण माफी फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही लाभान्वित होने वाले किसानों की सूची भी पंचायतों में प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में किसानों को पात्रतानुसार हरे, सफेद और गुलाबी रंग के आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। ऋणी कृषकों की सूची का प्रकाशन होने के बाद आधार सीडेड हरी सूची के किसानों को हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर-आधार सीडेड सफेद सूची के किसानों को सफेद रंग के आवेदन पत्र जमा करने होंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों को हरी अथवा सफेद सूची में प्रदर्शित जानकारी पर आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने का अधिकार दिया गया है। इसके लिये संबंधित किसान को गुलाबी रंग का आवेदन करना होगा। गुलाबी आवेदन पत्र में भाग एक केवल उन किसानों को भरना होगा जिनका नाम बैंक द्वारा प्रदर्शित सूची में दर्ज नहीं है। इसी प्रकार भाग दो केवल उन किसानों को भरना होगा जिनके संबंध में बैंक द्वारा प्रदर्शित जानकारी त्रुटिपूर्ण है।

Comments are closed.

Translate »