ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

राजू प्रजापति
9926536689

रायसेन सम्पूर्ण जिले में बिना सक्षम डिग्री के ईलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने बताया कि भोपाल संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत के निर्देश पर जिले में यह कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों तथा बिना पर्चे के दवा विक्रय करने वाले मेडीकल संचालकों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
एसडीएम गैरतगंज श्रीमती मोहिनी शर्मा द्वारा गैरतगंज में ममता क्लीनिक की जांच की गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि ममता क्लीनिक के संचालक डॉक्टर पीके विश्वास के पास आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति का रजिस्ट्रेशन है, लेकिन उनके द्वारा एलोपैथी का ईलाज किया जा रहा था। एसडीएम गैरतगंज द्वारा ममता क्लीनिक के संचालक डॉ पीके विश्वास के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनके क्लीनिक में रखी हुई एलोपैथी दवाईयों, इंजेक्शन, टैबलेट आदि जप्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।
इसी प्रकार रायसेन एसडीएम श्री संजय उपाध्याय द्वारा दीवानगंज अम्बाड़ी में क्लीनिकों की जांच की गई। जांच के दौरान एसडीएम श्री उपाध्याय द्वारा दीवानगंज में बिना सक्षम डिग्री के ईलाज करने वाले दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों को सील करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उन्होंने मेडीकल दुकानों की भी जांच की। उन्होंने मेडीकल दुकान संचालन का लायलेंस, जिस व्यक्ति के नाम से लायसेंस है वहीं दुकान का संचालन कर रहा है या नहीं, दुकान लायसेंसधारी व्यक्ति के नाम पर है या नहीं तथा विक्रय की जा रही दवाओं के रिकार्ड तथा दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उन्होंने मेडीकल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाईयों का विक्रय करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!