भोपाल. टीटी नगर थाने से सटे न्यू मार्केट की पांच दुकानों में घुसकर दो बदमाश करीब 50 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। एक दुकान के बाहर फ्रंट एलिवेशन का काम करने के लिए बंधे बांस के भाड़े के सहारे बदमाश छत पर पहुंच गए। इसके बाद पांचों दुकानों की छत के दरवाजों पर लगे कुंदे तोड़कर वारदात कर दी। करीब 4:27 घंटे तक बदमाश दुकानों में वारदात करते रहे, लेकिन महज 200 मीटर दूर स्थित थाना स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी।
दोनों बदमाशों ने वारदात की शुरुआत मंगलवार देर रात 12:19 बजे महेश लच्छवानी की वन स्टॉप शॉप से की। क्वालिटी रेस्टोरेंट के पीछे वाली गली में स्थित इस दुकान के फ्रंट एलिवेशन का काम चल रहा है। इसके लिए महेश ने बांस का भाड़ा बंधवाया है। इस भाड़े के सहारे दोनों बदमाश दुकान की तीसरी मंजिल पर स्थित छत पर चढ़ गए। छत के रास्ते पड़ोस की दूसरी दुकान की छत पर पहुंचे। परिवर्तन नाम से संचालित ये दुकान संजय जैन की है। छत की वेंटिलेशन तोड़कर बदमाश दुकान में दाखिल हो गए।

कैश काउंटर में रखे छह हजार रुपए चुराए फिर उसी रास्ते से बाहर निकल गए। इससे सटी छत के रास्ते मनोहर खट्टा-मीठा दुकान में घुसे और यहां से साढ़े आठ हजार रुपए चुरा लिए। दो दुकान छोड़कर स्थित अमर नॉवेल्टीज की छत पर लगी लोहे की चद्दर तोड़कर दुकान में घुस गए। ये दुकान अमरलाल मीरचंदानी की है। यहां भी कैश काउंटर से दो हजार रुपए चुराए और बगल में स्थित छत के रास्ते महेश शू पैलेस में जा घुसे। यहां से बदमाशों ने करीब चार हजार रुपए चुरा लिए।
नाइट गश्त में पुलिस, बेखौफ बदमाश
पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक टीटी नगर क्षेत्र में कमला नगर थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय और डीएसपी ट्रैफिक पराग खरे नाइट गश्त पर थे। थाना स्तर पर नाइट गश्त की जिम्मेदारी एएसआई एनपीएस बघेल पर थी। इसके बाद भी 4:27 घंटे तक चोरी करते बदमाशों की भनक किसी को नहीं लगी। वारदात के बाद बदमाश सड़क के रास्ते ही अपने मुकाम तक पहुंचे, लेकिन किसी ने उनसे रोक-टोक नहीं की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.