इंदौर . सफाई में अव्वल आने के बाद इंदौर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। इंदौर ने 40 दिनों में लगभग 4.50 लाख खाते सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए हैं। ऐसा करने वाला इंदौर देश का पहला संभाग बन गया है। इस उपलब्धि पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने संभागायुक्त राघवेंद्र सिंह और विभागीय संयुक्त संचालक राजेश मेहरा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।
मेहरा ने बताया कि देशभर में अब तक लगभग 14 लाख खाते खोले गए हैं। इंदौर में 80,325, खंडवा में 48,688, झाबुआ में 61,188, बुरहानपुर में 24,400, धार में 1,03,000, खरगोन में 71,821, अालीराजपुर में 54,354 एवं बड़वानी में 2500 यानी संभाग में कुल 4,68,776 लाख से अधिक खातों में राशि जमा कराई जा चुकी है। सुकन्या समृद्धि योजना में 0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में खाते खुलवाए जाते हैं। बच्चियों के अभिभावक हर महीने एक निश्चित राशि इस खाते में जमा करते हैं। परिपक्वता की स्थिति में जमा रकम से तीन गुना से अधिक राशि बच्चियों को मिलती है।
Comments are closed.