ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
क्राइम अलर्ट

कान्हा टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत

मंडला . जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली क्षेत्र में शनिवार को चार वर्षीय एक बाघिन की मौत हो गईं है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मृत बाघिन का शव बरामद कर लिया गया है।
घटनास्थल से मिले निशानों के आधार पर बाघिन की किसी अन्य बाघ के साथ लड़ाई होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कान्हा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक बाघिन के शरीर पर खून और गले पर कैनाइन के निशान मिले हैं। बाघिन का आधा शरीर भी क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। कान्हा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शव परीक्षण के बाद बाघिन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला, दो आरक्षक घायल
भोपाल। रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बदमाशों को पकड़ने गई भोपाल पुलिस पार्टी पर हमला हो गया। हमले में दो आरक्षकों को मामूली चोट आई है। मामला बजरिया थाने का है। पुलिस ने सात लोगों सहित 12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बजरिया थाना पुलिस भोपाल स्टेशन के पास सिकंदरी सराय इलाके में रविवार तड़के बदमाशों की धरपकड़ के लिए पहुंची थी। इसी दौरान कुछ घरों में तलाशी लेते समय पुलिस पार्टी पर हमला हो गया। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपने आपको बचाया। इस बीच कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। तीन थानों की पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने सोहेल पंक्चर, परवेज, फेमिदा, शबनम, फिरोज, सूरज जावेद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!