पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ- डॉ चौधरी

राजू प्रजापति
9926536689

Test

रायसेन।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी विभागों की विभागीय प्रचलित योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि उपलब्ध संसाधनों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से विभागों को उपलब्ध बजट का समुचित उपयोग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा तथा सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यो तथा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने समीक्षा के दौरान कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने लोगों को आधारभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यो तथा प्रदाय की जाने वाली सेवाएं गुणवत्ता पूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, सामाजिक न्याय विभाग सहित सभी विभागों की समीक्षा की। बैठक में एसपी श्री जगत सिंह राजपूत, एसडीएम रायसेन श्री संजय उपाध्याय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Translate »