भोपाल. मप्र विधानसभा के उपसचिव के नाम से नवनिर्वाचित विधायकों से फोन पर आधार, बैंक अकाउंट और एटीएम संबंधित जानकारी मांगे जाने की शिकायत सामने आई है। शुक्रवार शाम 4.30 बजे के करीब इसी तरह के फोन भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद और सोनकच्छ से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के पास आए।
मसूद और वर्मा ने जब इस बारे में विधानसभा सचिवालय में फोन लगाकर पूछा तो जवाब मिला कि विधानसभा सचिवालय से इस तरह का कोई फोन नहीं किया गया है। इन फर्जी काॅल की जानकारी सामने आने के बाद विधानसभा सचिवालय हरकत में आ गया और आनन-फानन में अधिकांश विधायकों से देर रात तक संपर्क कर कहा गया कि फोन पर कोई भी बैंक अकाउंट या आधार संबंधी डिटेल मांगे तो जानकारी न दें।

इस मोबाइल नंबर से दोनों के पास पहुंची कॉल :
अपने आप को विधानसभा का उपसचिव बता रहे एके श्रीवास्तव ने 7602847828 नंबर से सज्जन सिंह वर्मा और आरिफ मसूद समेत अन्य विधायकों के उनके मोबाइल पर कॉल किए। विधायकों से उनका आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड की डिटेल 09664555555 नंबर पर भेजने को कह रहा था। भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि जब उनसे मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर पूछा तो उन्होंने तुरंत कहा कि अाप यह नंबर क्यों पूछ रहे हैं। इसके बाद फर्जी काल करने वाले ने तुरंत फोन रख दिया।
हम एफआईआर करवाएंगे
विधानसभा में एके श्रीवास्तव नाम का कोई उप सचिव नहीं है। इस मामले में विधानसभा सचिवालय एफआईआर दर्ज कराएगी। कभी भी विधानसभा सचिवालय किसी भी विधायक से फोन पर आधार और उनके अकाउंट संबंधी कोई जानकारी नहीं मांगता। सभी विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी इस तरह के फर्जीकाल पर जानकारी न दें। -एपी सिंह, प्रमुख सचिव, विधानसभा
Comments are closed.