राजू प्रजापति
मो 9926536689
भेल भोपाल ।की ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन और उत्कृष्ठ मजदूर संघ ने मैनेजमेंट और जे.सी.एम. के सेंट्रल लीडर के खिलाफ खोला मोर्चा भेल के फॉउंड्री गेट नं -5 क्रांति स्थल पर ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन(AIBEU),भेल भोपाल एवं उत्कृष्ट मज़दूर संघ (UMS) के संयुक्त तत्वाधान में कर्मचारियो के लंबित वेज रिविजन,सालो से लंबित पड़े मुद्दे एवं कुम्भकरण की नींद सो रही भेल प्रबंधन को जगाने एवं कर्मचारियो को सालो से बेवकूफ बनाने वाले जे.सी.एम. के सेंट्रल लीडर्स को उनकी औकात दिखाने के लिए विशाल गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो कर्मचारी सम्मिलित हुए ।
सर्वप्रथम मंच से ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल के अध्यक्ष श्री जे.पी. गुप्ता ने कर्मचारियों को संबोधित किया एवं वेज रिविजन में हुई विसंगतियों एवं सेंट्रल लीडर्स की नाकामी के बारे में बताया। उत्कृष्ट मज़दूर संघ के संजय गुप्ता ने कर्मचारियो को संबोधित किया एवं प्रबंधन एवं सेंट्रल लीडर्स की वजह से वेज रिवीजन में हो रही देरी से अवगत कराया।
उत्कृष्ट मज़दूर संघ के जितेंद्र सक्सेना ने मंच से वेज रिवीजन एवं लंबित पड़े मुद्दों के लंबित होने का कारण बताया।
उसके बाद ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भेल भोपाल इकाई के महासचिव श्री रामनारायण गिरी ने मंच से कर्मचारियो को संबोधित किया एवं 10/01/2019 को होने वाली जेसीएम में सहमति बनाकर वेज रिवीजन को करने की बात कही अन्यथा बड़े आंदोलन पर जाने की चेतावनी प्रबंधन को दी। रामनारायण गिरी ने कहा कि मैनेजमेंट एवं कथित जे.सी.एम. सेंट्रल लीडर के द्वारा आपसी साठ-गांठ करके मीटिंग पर मीटिंग बुलाकर उसमे वेज रिविजन पर सही से चर्चा न करने वेज रिवीजन को लटकाया जा रहा है। और कर्मचारियों के हक पर कुठाराघात किया जा रहा है । भेल मेजरमेंट एक तानाशाह के रूप में कर्मचारियों को उनके हक और उनके खून पसीने की मेहनत पर मिलने वाली राशि पर जहरीले नाग की तरह फन फैलाए बैठा हुआ है ।लेकिन हम उनका फन कुचलना जानते हैं ।
आगे रामनारायण गिरी ने कहा कि 10/01/2019 को होने वाली जे.सी.एम. की मीटिंग में मैं किसी भी प्रकार के जल एवं अन्न को ग्रहण नही करूँगा क्यो की वह हम कर्मचारियों की मेहनत के पैसों को यू बर्बाद होता नही देख सकते। जब तक वेज रिवीजन नही हो जाता जे.सी.एम. की किसी भी मीटिंग में किसी प्रकार का अन्न एवं जल ग्रहण नही करेंगे,साथ ही साथ अन्य संगठनों को भी कर्मचारियो के लिए एक मंच पर आने के लिये कहा। जिससे कर्मचारियों का हक मिल सकें सेवानिवृत्त कर्मचारी को हटाकर कार्यरत कर्मचारियों को जे सी एम केंद्रीय नेता नियुक्त करना चाहिए ताकि वह कर्मचारियों की मांगों को बुलंदी से उठा सके जिससे कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों का निराकरण तत्काल हो सके
Comments are closed.