निःशुल्क दवाइयों वितरण

Test

राजू प्रजापति

भोपाल बी.एच.ई.एल, भोपाल द्वारा दवाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम अमझरा में किया गया। डॉ नूतन हेमराम के नेतृत्व में बी.एच.ई.एल. कस्तूरबा चिकित्सालय के चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के संयुक्त दल ने ग्रामवासियों का स्वास्थ्य संबंधी सर्वेक्षण इलाज एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। शिविर में स्कूली छात्र / छात्राओं समेत लगभग 455 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
इस शिविर में सर्दी एवं स्किन से सबंधित ईत्यादि से ग्रसित ग्रामवासियों ने अपना परिक्षण कराया निः शुल्क दवाइयाँ प्राप्त की। शिविर के आयोजन में अपर महाप्रबंधक (नगरीय) श्री अनंत टोप्पो, अपर महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं आयोजन) श्री एस बी सिंह, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री आलोक वर्मा, वरिष्ठ कार्यपालक (मानव संसाधन) श्री अविनाश राज, प्रधान अध्यापिका श्री मति संगीता श्रीवास्तव समेत नगर प्रसाशन विभाग के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। शिविर के आयोजन में स्थानीय सरपंच, शासकीय माध्यमिक / प्राथमिक शाला के प्राचार्य व ग्रामवासियों ने बी.एच.ई.एल को धन्यवाद दिया व इस प्रयास की प्रसंशा की।

Comments are closed.

Translate »