पुलिस अधिकारी को बेदखल किया

राजू प्रजापति ।

Test

भोपाल। बीएचईएल के सरकारी आवास पर वर्षों से कब्जा जमाए हुए रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को बेदखल कर आवास अपने कब्जे में लिया। सरकारी बंगला क्र 1 2 एन 5 ऐ सेक्टर बरखेड़ा तत्कालीन थाना प्रभारी गोविन्दपुरा राजकुमार शर्मा को वर्ष 2007 से पी एच क्यू के माध्यम से आवंटित था। वर्ष2014 से सेवानिवृत्ति के बाद भी शर्मा ने उक्त बंगला खाली नहीं किया। जैसा कि विदित है कि सेवा निवृत्ति के बाद सरकारी आवास में किसी को भी रहने की पात्रता नहीं होती है। शर्मा ने आवास के मद में निकलने वाली बकाया राशि का भी भुगतान नहीं किया जो कि लगभग रू चार लाख चालीस हजार बनता है।
राजकुमार शर्मा द्वारा आवास खाली न करने और बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर मजबूरी वष बीएचईएल ने सम्पदा न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया। प्रकरण के दौरान शर्मा को अपना पक्ष रखने के समुचित अवसर दिए गए। प्रकारण के बीच में से शर्मा ने जिला अदालत में अपील कर दी वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली।नवम्बर 2018 में सम्पदा न्यायालय द्वारा राज कुमार शर्मा के विरूद्ध आदेश पारित कर बेदखली वारन्ट जारी किया, जिसके अनुपालन में 01 दिसम्बर 2018 को बेदखली की र्यवाही कर उक्त बंगले का आधिपत्य ले कर सिविल अनुरक्षण बरखेड़ा केसुपुर्द कर दिया गया।
इस बेदखली की कार्यवाही में बेदखली अमले को बीएचईएल के सुरक्षा बल,सिविल विभाग एवं पुलिस बल का सहयोग प्राप्त हुआ।

Comments are closed.

Translate »