ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर फर्जीवाड़ा, निवेश के दावे खोखले: सुरजेवाला

भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि मप्र सरकार ने 12 इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर सिर्फ फर्जीवाड़ा किया। 17 लाख 50 हजार करोड़ रुपए निवेश के झूठे दावे पेश किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झूठी प्रसिद्धि पाने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए पानी में बहा दिए। प्रदेश की सैकड़ों एकड़ बेशकीमती जमीन उद्योगपतियों को भेंट कर दी। कांग्रेस की सरकार बनी तो जिन जमीनों पर उद्योग स्थापित नहीं हुए उन्हें वापस लिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के फर्जी आंकड़ों से प्रदेश को भ्रमित किया। औद्योगिक विकास एवं रोजगार की संभावनाओं को गर्त में डाल दिया। उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए आंकड़े पेश किए और कहा कि ये सब उन्होंने ‘ऑपरेशन क्लीन बोल्ड” के तहत सरकार की फाइलों से ही जुटाए हैं।

उन्होंने बताया कि 2007 से 2016 तक सरकार ने 6821 निवेश के प्रस्ताव से 17 लाख 49 हजार 739 रुपए के निवेश का दावा किया है। 93 विदेश यात्राएं हुईं और सैकड़ों करोड़ रुपए बर्बाद हुए। जमीन पर बमुश्किल 50 हजार करोड़ का ही निवेश आ पाया।
उन्होंने बताया कि हजारों एकड़ जमीन की बंदरबांट कर दी गई। एक कंपनी को भोपाल हवाई अड्डे से लगी बेशकीमती 76 एकड़ जमीन कौड़ियों के मोल दे दी। इसी तरह रफेल कंपनी को पीथमपुर में 196 एकड़ भूमि दे दी जिन पर कोई उद्योग नहीं लगा।

मंदिर मुद्दे पर हुए सवाल पर वह बोले कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन होगा। इस मामले में भाजपा की भूमिका को उन्होंने मंथरा-कैकेयी जैसी बताया, चुनाव के दो महीने पहले भगवान राम का नाम जपते हैं फिर उन्हें वनवास दे दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!