गुना. गुना के सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी को लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रुपये की रिश्वत रंगे हाथों पकड़ा है। सहकारिता समिति प्रबंधक शंकर हरि रघुवंशी ने सहकारिता उपायुक्त की लोकायुक्त ग्वालियर से रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उपायुक्त फरियादी लगातार पैसों के लिए दबाव बना रहा था।

जानकारी के अनुसार, सहकारिता समिति के अध्यक्ष ने इस बार दालों की खरीदी करने से मना कर दिया और ये जिम्मेदारी अपने सहायक को दिलाने की सिफारिश कर दी। इसके एवज में उपायुक्त सहकारिता केके द्विवेदी ने उनसे दो लाख रुपए की मांग की थी, आखिर में डेढ़ लाख में बात तय हुई। इस पर ग्वालियर लोकायुक्त से इन्होंने शिकायत कर दी। दोपहर करीब 12 बजे कलेक्टोरेट परिसर में लोकायुक्त ने छापा मारा और एक लाख लेते पकड़ लिया।
सहकारिता प्रबंधक का कहना है कि उन्होंने जिम्मेदारी देने के बदले दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और डेढ़ लाख में बात तय हुई थी।
Comments are closed.