भोपाल। जैसे-जैसे मौसम ठंडा होता जा रहा है उसके उलट प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों राजनीतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1984 के सिख विरोधी दंगे कमलनाथ ने कराए थे।

वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आगर-मालवा और रतलाम में सभा की। बसपा सुप्रीम मायावती ने शिवपुरी में सभा की। स्मृति ईरानी की इंदौर, बुरहानपुर, नेपानगर, बड़वाह और देवास में जनसभा की । नवजोत सिंह सिद्धू की छिंदवाड़ा, पांर्ढुना, बैतूल में समा बांधा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सभा कर रहे हैं।
Comments are closed.