प्रदेश में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ा, सभाओं में एक-दूसरे पर विकास नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं नेता

भोपाल. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रदेश में जमकर प्रचार हुआ। शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, उमा भारती ने कांग्रेस पार्टी पर खूब हमला बोला तो कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए।

शिवराज सिंह : मुरैना, कोलारस, श्योपुर
नारा दिया पर अब तक गरीबी नहीं हटा पाई कांग्रेस

Test

इंदिरा जी के जमाने से गरीबी हटाने का नारा दिया जाता रहा है, लेकिन कांग्रेस अब तक गरीबी नहीं हटा पाई।
हमने संबल योजना में 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान बनाने का संकल्प लिया है।
अलग-अलग वर्ग की कमरे में मीटिंंग करते हैं। क्या हिंदुस्तान काे बांटना चाहते हो? मुस्लिम को भी मुख्य धारा से दूर करना चाहते हो।
कांग्रेस के नेता अब तक तय नहीं कर पाए कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का दावेदार कौन होगा।
ज्योतिरादित्य : अंबाह, दिमनी, अटेर, भिंड
मैं चैन से नहीं बैठूंगा, बोरिया बिस्तर बंधवाकर रहूंगा

मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश से बोरिया बिस्तर नहीं बंधवा दूंगा।
मुख्यमंत्री पांच करोड़ की आलीशान बस में सवार हाेकर लोगों को आशीर्वाद देने आए थे न कि आशीर्वाद लेने।
हमें कुर्सी का मोह नहीं है। हमारी अभिलाषा जनता के दिल में जगह बनाने की है। शिवराज सिंह चौहान बीते 15 सालों से कुर्सी पकड़े बैठे हैं।
रेत माफिया पूरे प्रदेश में हावी है। पुलिस और मीडिया के लोगों को रेत माफिया कुचल रहा है।
नरेंद्र सिंह तोमर : रतलाम, नीमच,घटि्टया
कांग्रेस के लाेग जोकरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं

कांग्रेस के लोग नेताओं जैसा नहीं जोकरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उपहास का केंद्र बन गया हो उस पार्टी के हाथ में अगर देश दे दिया तो ये देश का क्या करेंगे पता नहीं।
15 साल से नए कपड़े पहनाकर, नया पद देकर राहुल गांधी को नेता बनाने की कोशिश कर रहे हो लेकिन अभी तक राहुल कांग्रेस के ही नेता नहीं बन पाए।
कांग्रेसी राहुल गांधी की तुलना नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं लेकिन मोदी से राहुल की बराबरी नहीं हो सकती।
दिग्विजय सिंह : शाजापुर, पचौर, सारंगपुर

Comments are closed.

Translate »