सागर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सागर जिले की देवरी में शुक्रवार को जनसभा की। उन्होंने बेरोजागारी और भ्रष्टाचार पर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला किया। राहुल ने कहा कि भाजपा शासित किसी भी राज्य में जाकर युवाओं से पूछो कि क्या करते हो तो वह हाथ हिलाकर कहता है कि कुछ नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी के हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 700 चपरासी के पदों के लिए तीन लाख युवा आवेदन करते हैं।

राहुल ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख कांट्रैक्ट कर्मचारी हैं। उन्हें कम पैसा मिलता है और यह भी नहीं मालूम होता कि कल रोजगार होगा कि नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले उन लोगों को पक्की नौकरी देंगे। साथ ही, सरकारी नौकरियों में खाले पड़े हुए पदों का भरा जाएगा।
Comments are closed.