मिथलेश मेहरा ,उदयपुरा।
रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील में अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और प्रधन्मन्त्री श्री मोदी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांगों के लिए सरकार सुस्त है जिनपर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके चलते अब अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को मनमाने के लिए सरकार के सामने तरह तरह के जतन कर रहे है।उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें न मांनी गई तो बीजेपी सरकार को वोटो से हाथ तो धोना ही पड़ेगा व्हीं सरकार भी बनाना मुश्किल होगा जायेगा।
सम्पूर्ण मप्र में एक लाख 84 हजार अतिथि शिक्षक हैं व्हीं मप्र में लगभग 15 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक जो अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं , जिसके चलते यहां रायसेन जिले के उदयपुरा में अतिथि शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सद्बुध्दि के लिए यज्ञ कर 108 आहूतियां दी।शिक्षकों ने कहा कि मांगे न मानी गयी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे और अगली सरकार बीजेपी की नही होगी।
अतिथि शिक्षक आरती सोनी , प्रदीप रघुवंशी ,और भोजराज लोधी ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की मेहनत से शिक्षा का आयाम बढ़ा हैं और जब उनके हक की बात आई उन्हें निकाल दिया जाता हैं।महिला शिक्षक अपने बच्चों को घर छोड़ स्कूल में जिम्मेदार भूमिका निभाती हैं। दस वर्षों से 3400 रुपया और 4500 रुपया में क्या अपना खर्च चलाएंगे? क्या अपने बच्चों को पालेंगे।
Comments are closed.